menu-icon
India Daily

‘Pushpa 2’ Box Office Collection Day 7: सातवें दिन भी अल्लू-रश्मिका की फिल्म ने उड़ाया गर्दा, भारत में पार किया इतने करोड़ का आंकड़ा

‘Pushpa 2’ Box Office Collection Day 7: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदांना की फिल्म पुष्पा 2 ने बॉलीवुड की सभी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए बॉक्स ऑफिस पर गर्दा मचाया हुआ है. रिलीज के बाद 12 दिसंबर को यह पहला बुधवार था और 7 दिनों के अंदर फिल्म ने नेट इंडिया कलेक्शन में 700 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
‘Pushpa 2’ Box Office Collection Day 7
Courtesy: Social Media

‘Pushpa 2’ Box Office Collection Day 7: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदांना के अहम किरदार वाली फिल्म पुष्पा 2 इस समय हर तरफ छाई हुई है. 5 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉलीवुड की सभी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए बॉक्स ऑफिस पर गर्दा मचाया हुआ है. रिलीज के बाद 12 दिसंबर को यह पहला बुधवार था और 7 दिनों के अंदर फिल्म ने नेट इंडिया कलेक्शन में 700 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है.

फिल्म की सातवें दिन की कमाई

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म में पहले बुधवार को 42 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. वही अलग-अलग भाषाओं में रिलीज हुई इस फिल्म ने तेलुगु में 9 करोड़ रुपए हिंदी में 30 करोड़ रुपए, तमिल में दो करोड़ रुपए कन्नड़ में 0.6 करोड़ रुपए और मलयालम से 0.4 करोड़ रुपए की ताबड़तोड़ कमाई की है गिफ्ट इस तरह पुष्पा 2 का सातवें दिन का कलेक्शन कल 687 करोड रुपए रहा है अगर फिल्म के भाषा और कलेक्शन पर नजर डालें तो तमिल में रिलीज हुई फिल्म ने लगभग 232.75 करोड रुपए पर किए हैं हिंदी में इस फिल्म में 398.1 करोड रुपए वही तमिल में इसमें 39 करोड रुपए कन्नड़ में 5.05 करोड रुपए और मलयालम में 12.1 करोड रुपए का कारोबार किया है. साथ ही सैकनिल्क की रिपोर्ट में कहा गया है कि ग्लोबल लेवल पर इस फिल्म में हजार करोड़ रुपए की कमाई पार कर ली है.

दिन 0 (बुधवार) ₹ 10.65 करोड़

दिन 1 (पहला गुरुवार) ₹ 164.25 करोड़

दिन 2 (पहला शुक्रवार) ₹ 93.8 करोड़

दिन 3 (पहला शनिवार) ₹ 119.25 करोड़

दिन 4 (पहला रविवार) ₹ 141.05 करोड़

दिन 5 (पहला सोमवार) ₹ 64.45 करोड़

दिन 6 (पहला मंगलवार) ₹ 51.55 करोड़

दिन 7 (पहला बुधवार) ₹ 42 करोड़

इस तरह अगर फिल्म के टोटल कलेक्शन की बात करें तो यह लगभग 687.31 करोड़ हो गया है हालांकि फिल्म में छठे दिन से 18.53% की गिरावट देखी गई है उसके बावजूद भी इस फिल्म ने सभी भाषाओं के दर्शकों पर अपनी मजबूत पकड़ बनाई हुई है.

इन फिल्मों को चटाई धूल 

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंडाना की फिल्में प्रभास की कल्कि 2898 ई.डी. के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है. साथ ही ध्यान देने वाली बात है कि इसमें पहले ही श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की स्त्री 2 को धूल चटाई है जिसे लगभग 600 करोड़ रुपए की कमाई की थी. 

सुकुमार की डायरेक्टेड पुष्पा को टाइम्स ने 5 में से 3.5 स्टार दिए हैं. एक्शन और साजिशों से भरपूर यह फिल्म तीन घंटे और 20 मिनट के लंबे रन टाइम से बनी है.