menu-icon
India Daily

Pushpa 2 box office Day 22: अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने दुनियाभर में छापें नोट, पार किया इतने करोड़ रुपये का आंकड़ा

फिल्म ने 5 दिसंबर 2024 को कई भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है. ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि चौथे वीकेंड तक यह आंकड़ा फिर से बढ़ सकता है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Pushpa 2 box office Day 22
Courtesy: Social Media

Pushpa 2 box office Day 22: अल्लू अर्जुन और डायरेक्टर सुकुमार की फिल्म पुष्पा 2: द रूल ने अपनी रिलीज के 21 दिनों में दुनियाभर में 1,700 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है. हालांकि, 22वें दिन फिल्म ने अब तक का सबसे कम सिंगल-डे कलेक्शन दर्ज किया, जब उसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ रुपये से कम की कमाई की. ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि चौथे वीकेंड तक यह आंकड़ा फिर से बढ़ सकता है.

फिल्म ने 5 दिसंबर 2024 को कई भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है. Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, 22वें दिन फिल्म ने भारत में 9.6 करोड़ रुपये की कमाई की. हिंदी वर्जन ने 7.25 करोड़ रुपये और तेलुगु वर्जन ने 2.02 करोड़ रुपये की कमाई की.

फिल्म के प्रोडक्शन हाउस माइथ्री मूवी मेकर्स ने 26 दिसंबर को आधिकारिक तौर पर घोषणा की कि पुष्पा 2 दुनिया भर में 1,705 करोड़ रुपये कमाने वाली सबसे तेज भारतीय फिल्म बन गई है. फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 1,119.2 करोड़ रुपये की कमाई की, जिसमें हिंदी वर्जन ने 723.9 करोड़ रुपये और तेलुगु में 318.12 करोड़ रुपये की कमाई की. इसके अलावा, फिल्म ने तमिलनाडु में 55.6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.

पुष्पा 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (भारत में):

  • पहला सप्ताह: 725.8 करोड़ रुपये
  • दूसरा सप्ताह: 264.8 करोड़ रुपये
  • तीसरा सप्ताह: 128.6 करोड़ रुपये
  • कुल: 1,119.2 करोड़ रुपये

फिल्म पुष्पा 2: द रूल का पुष्पराज के जीवन और लाल चंदन सिंडिकेट पर उसके शासन के इर्द-गिर्द घूमता है. सीक्वल में पुष्पराज को नए दुश्मनों का सामना करना पड़ता है और वह खुद को नंबर वन साबित करता है.

फिल्म में अल्लू अर्जुन के अलावा, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल भी अहम किरदार में हैं. इसके सहायक कलाकारों में जगदीश प्रताप बंदारी, सुनील, अनसूया भारद्वाज, राव रमेश, और जगपति बाबू शामिल हैं.

निर्माता गिरीश जौहर ने की तारीफ

निर्माता गिरीश जौहर ने कहा कि ये एक बड़ी कामयाबी है. ये साफतौर पर दिखाता है कि फिल्मों से पब्लिक कितनी मजबूत तरीके से जुड़ी हुई है. इतने दशकों में ये बेहतरीन फिल्में हैं जिन्होंने न केवल बॉक्स ऑफिस पर कई रिकार्ड बनाए हैं बल्कि समय की कसौटी पर भी खरी उतरी हैं. अल्लू अरविंद के बेटे अल्लू अर्जुन के साथ पुष्पा2 के निर्माता है. जो कि ये फिल्म लंबे समय तक राज करेगी.  सबसे अच्छी बात ये है कि गजनी और पुष्पा 2 दोनों ने हिंदी में काफी अच्छा काम किया है.