Pushpa 2 Box Office Collection: पुष्पा झुकेगा! फीकी पड़ी अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2', 1,000 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूने में हुई नाकाम
अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' ने 15वें दिन बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से कम कलेक्शन किया है. फिल्म ने अपने दूसरे हफ्ते के आखिर में 1,000 करोड़ रुपये के आंकड़े को छूने का लक्ष्य रखा था जो की पूरा होने में कामयाब नहीं हो पाया.
Pushpa 2 Box Office Collection Day 15: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' ने 15वें दिन बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से कम कलेक्शन किया है. फिल्म ने अपने दूसरे हफ्ते के आखिर में 1,000 करोड़ रुपये के आंकड़े को छूने का लक्ष्य रखा था, लेकिन 15वें दिन केवल 17.75 करोड़ रुपये की कमाई कर पाई, जो पिछले दिन से लगभग 13% की गिरावट है.
Sacnilk.com के शुरुआती अनुमानों के मुताबिक, फिल्म के हिंदी वर्जन ने सबसे ज्यादा कमाई की है, जो लगभग 14 करोड़ रुपये रही. इसके अलावा, फिल्म के तेलुगु वर्जन ने 2.75 करोड़ रुपये कमाए. 'तमिल', 'कन्नड़' और 'मलयालम' में इस फिल्म ने 80 लाख रुपये, 13 लाख रुपये और 7 लाख रुपये कमाएं हैं. हालांकि कलेक्शन में गिरावट आई, और फिल्म ने अपने दूसरे हफ्ते में कुल 264.9 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की है.
पुष्पा 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
'पुष्पा 2: द रूल' ने अपने हिंदी में 621.6 करोड़ रुपये, तेलुगु में 295.6 करोड़ रुपये और तमिल में 52.4 करोड़ रुपये की कमाई की है. फिल्म के कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में पहले हफ्ते के दौरान जबरदस्त उछाल देखा गया था, लेकिन अब कलेक्शन में थोड़ी गिरावट आई है. शुरूआत में हिंदी डब फिल्म से 800 करोड़ रुपये की उम्मीदें जताई जा रही थीं, लेकिन अब इसे 750 करोड़ रुपये तक बदला गया है.
कलेक्शन में गिरावट की वजह फिल्म के थियेटर चेन के शो की संख्या में कमी है. आगामी रिलीज के कारण सिनेमाघरों में हो रही इस प्रतिस्पर्धा ने फिल्म के प्रदर्शन पर असर डाला है. आगामी फिल्मों जैसे 'मुफासा: द लायन किंग' और 'बेबी जॉन' के रिलीज होने से फिल्म को नई चुनौती का सामना करना पड़ेगा, खासकर क्रिसमस विकेंड के दौरान.
हिंदी बेल्ट में ‘पुष्पा 2’ की पकड़
हालांकि कलेक्शन में गिरावट आई है, लेकिन 'पुष्पा 2: द रूल' ने हिंदी बेल्ट में अपनी पकड़ मजबूत रखी है, जो अल्लू अर्जुन की बढ़ती अखिल भारतीय अपील को दर्शाता है. यह फिल्म दर्शकों के बीच अपनी खास पहचान बना चुकी है और दर्शकों का उत्साह अब भी बरकरार है.
फिल्म के कलेक्शन में गिरावट के बावजूद, व्यापार एक्सपर्ट और फैंस की नजर अब 'पुष्पा 2' के प्रदर्शन पर टिकी हुई है, यह देखना दिलचस्प होगा कि आगामी नई रिलीज के मुकाबले फिल्म कैसे प्रदर्शन करती है और क्या यह छुट्टियों के मौसम में अपनी गति बनाए रख पाएगी.
Also Read
- Petrol Diesel Price: पेट्रोल और डीजल की कीमत में गिरावट, टंकी फुल करवाने से पहले चेक करें आज के रेट
- इन 3 राशियों का आज बदलने वाला है भाग्य, कर्क समेत इन्हें व्यापार में होगा शानदार मुनाफा; पढ़ें आज का राशिफल
- 'कुछ लोगों की जिंदगी...', .संसद में घायल हुए बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत का वीडियो शेयर कर अखिलेश यादव ने कसा तंज