menu-icon
India Daily

Pushpa 2 BO Collection day 10: चकनाचूर हुआ RRR का ये रिकॉर्ड, गिरफ्तारी के बाद बॉक्स ऑफिस पर 'फायर' हुई अल्लू अर्जुन की पुष्पा-2

Pushpa 2 BO Collection day 10: अल्लू अर्जुन की बहुप्रतीक्षित फिल्म पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर अभूतपूर्व सफलता हासिल की है और इसके साथ ही कई रिकॉर्ड्स भी तोड़ दिए हैं. फिल्म ने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड बना लिया है.

auth-image
Edited By: Priya Singh
PUSHPA
Courtesy: X

अल्लू अर्जुन की बहुप्रतीक्षित फिल्म पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन सफलता हासिल की है और इसके साथ ही कई रिकॉर्ड्स भी तोड़ दिए हैं. फिल्म ने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड बना लिया है. फिल्म का दूसरा वीकेंड अब शुरू हो चुका है और इसके शुरुआती आंकड़े भी बेहद उत्साहजनक हैं.

पुष्पा 2 ने पहले वीक में जबरदस्त कमाई की. सैक्निल्क के मुताबिक, फिल्म ने सभी भारतीय भाषाओं में कुल 725.8 करोड़ रुपये की कमाई की. इसमें पेड प्रीव्यू से हुई 10.65 करोड़ रुपये की कमाई भी शामिल है. इस आंकड़े ने यह साबित कर दिया कि पुष्पा 2 ने दर्शकों के बीच अपनी जबरदस्त पकड़ बनाई है और फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज है.

9वें दिन की कमाई: 36.4 करोड़ रुपये

फिल्म की कमाई का सिलसिला लगातार जारी है और 9वें दिन यानी कल फिल्म ने 36.4 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की. यह आंकड़ा भी इस बात का प्रमाण है कि फिल्म दर्शकों के बीच जबरदस्त पसंद की जा रही है.

दूसरे वीकेंड में शानदार कमाई

अब 10वें दिन के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं. सैक्निल्क के डेटा के मुताबिक, फिल्म ने आज दोपहर 3 बजे तक 16.98 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. यह आंकड़ा बताता है कि फिल्म के दर्शक आधार में अब भी कोई कमी नहीं आई है और लोग लगातार सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं.

 कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

पुष्पा 2 ने पहले वीकेंड से लेकर अब तक बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया है. फिल्म का कुल कलेक्शन अब तक सैकड़ों करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है और आने वाले दिनों में इस आंकड़े में और वृद्धि होने की संभावना है. 

फिल्म के दर्शकों में जबरदस्त उत्साह और क्रेज देखने को मिल रहा है, और ऐसा माना जा रहा है कि यह फिल्म जल्द ही एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकती है.