42 वर्षीय पंजाबी गायक फतेहजीत सिंह एक बार चर्चा में आ गए हैं. इनके सुर्खियों में आने का कारण लोगों के साथ धोखाधड़ी का मामला है. खबरों की मानें तो फतेहजीत सिंह लोगों को फर्जी वीजा पर अमेरिका भेजने वाले रैकेट में शामिल थे. इसी कारण इनको गिरफ्तार किया गया है. आपको बता दें कि पंजाब के जालंधर निवासी फतेहजीत सिंह को बुधवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी (आईजीआई) हवाई अड्डे से अरेस्ट किया गया. इन्होंने बताया कि आरोपी और रैकेट के अन्य लोग एक यात्री को 'डंकी' मार्ग से अमेरिका भेजने की कोशिश कर रहे थे.
पुलिस उपायुक्त (आईजीआई) उषा रंगनानी ने के बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसने 12वीं तक पढ़ाई की है और वह पेशे से गायक है. उसने पुलिस को यह भी बताया कि वह दुनिया भर के शो में हिस्सा ले चुका है. DCP ने आगे बताया कि आरोपी सुल्तान सिंह नामक एजेंट के संपर्क में आया, जो लोगों को अमेरिका भेजने के नाम पर ठगता था. आरोपी ने पैसे के लालच में आकर इसके साथ काम करना शुरू कर दिया.
आरोपी ने आगे बताया कि गुरप्रीत सिंह नाम के व्यक्ति ने सुल्तान सिंह से अमेरिका जाने के लिए संपर्क किया था. आरोपी ने 50 लाख रुपये के बदले में उसकी यात्रा की व्यवस्था करने और सभी दस्तावेजी कामों को संभालने का वादा किया था. यात्रा से पहले 10 लाख रुपये की दिए गए थे और सुल्तान सिंह ने आरोपी को कमीशन के तौर पर 4 लाख रुपये दिए थे. यह भी फिक्स हुआ था कि यात्री के डेस्टिनेशन पर पहुंचने के बाद बाकी की के पैसे दिए जाते हैं.
आरोपी ने पुलिस को बताया कि सुल्तान सिंह और उसके अन्य सहयोगियों की मदद से उसने यात्रा की अमेरिका यात्रा के लिए पांच बार अलग-अलग देशों से यात्रा की व्यवस्था की थी, लेकिन योजना सफल नहीं हो सकी.