menu-icon
India Daily

Punit Tiwari From Ground Zero Exclusive: इमरान हाशमी संग बड़े पर्दे पर डेब्यू कर चमके पुनीत तिवारी, बोले- 'यह मेरे लिए फैनबॉय मोमेंट था'

Punit Tiwari From Ground Zero Exclusive: एक्टर पुनीत तिवारी ने अपनी दमदार अदाकारी से लाखों दिलों में खास जगह बनाई है. अब पुनीत ने बड़े पर्दे पर धमाकेदार डेब्यू कर लिया है. उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'ग्राउंड जीरो' बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. इंडिया डेली के साथ खास बातचीत में पुनीत ने अपने अनुभव साझा किए.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Punit Tiwari From Ground Zero
Courtesy: Social Media

Punit Tiwari From Ground Zero Exclusive: बिहार के रहने वाले एक्टर पुनीत तिवारी ने अपनी दमदार अदाकारी से लाखों दिलों में खास जगह बनाई है. 'संदीप भईया', 'चाचा विधायक हैं हमारे' जैसी चर्चित सीरीज और कई शॉर्ट फिल्मों में अपनी छाप छोड़ने के बाद, अब पुनीत ने बड़े पर्दे पर धमाकेदार डेब्यू कर लिया है. उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'ग्राउंड जीरो' बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. इंडिया डेली के साथ खास बातचीत में पुनीत ने अपने अनुभव साझा किए.

कश्मीर में हुए हालिया आतंकी हमले पर अपनी राय रखते हुए पुनीत ने कहा, 'जो हुआ पहलगाम में, उससे खौफनाक कुछ नहीं हो सकता. 28 लोगों पर हमला होना दिल दहला देने वाला मंजर था.' उन्होंने बताया कि 'ग्राउंड जीरो' के कई सीन पहलगाम में शूट हुए हैं, जहां की खूबसूरती को उन्होंने अपनी आंखों से देखा. पुनीत ने कहा, 'कश्मीर सच में जन्नत है. श्रीनगर से पहलगाम तक की यात्रा इतनी खूबसूरत थी कि शब्दों में बयां नहीं कर सकता.'

इमरान हाशमी संग शूटिंग का अनुभव

पुनीत तिवारी के लिए इमरान हाशमी के साथ शूट करना किसी सपने के पूरे होने जैसा था. उन्होंने बताया, 'जब मैं स्कूल में था, तब इमरान हाशमी की फिल्में और गाने लूप पर सुना करता था. उनके साथ एक सीन भी शेयर करना मेरे लिए फैनबॉय मोमेंट था.' पुनीत ने शूटिंग के दौरान एक तस्वीर खिंचवाते वक्त इमरान हाशमी से कहा,  
'सर, आपकी फिल्मों ने मुझे जवान किया है.' 

पुनीत ने फिल्म में 'तारिक मलिक' का किरदार निभाया है, जो असल जिंदगी में अफजल गुरु से प्रेरित है. उन्होंने बताया कि भले ही उनका किरदार छोटा है, लेकिन कहानी में उसकी अहम भूमिका है. फिल्म की कहानी संसद हमले की पृष्ठभूमि पर आधारित है और कश्मीर में ही अधिकतर शूटिंग हुई है. बीएसएफ और स्थानीय लोगों का शूटिंग में भरपूर समर्थन मिला.

कश्मीर के लोगों की तारीफ

कश्मीर के लोगों के व्यवहार की तारीफ करते हुए पुनीत ने कहा, 'लोग बेहद मेहमाननवाज और सहयोगी हैं. ड्राइवर से लेकर होटल स्टाफ तक, सबने दिल खोलकर मदद की.' हालांकि, फिल्म की रिलीज से कुछ दिन पहले हुए आतंकी हमले ने सभी को गहरा झटका दिया.

जब उनसे बड़े पर्दे पर आने के अनुभव के बारे में पूछा गया तो पुनीत ने कहा, 'टीवी सीरीज और शॉर्ट फिल्म्स करना अलग बात है, लेकिन कमर्शियल फिल्म का अपना एक अलग जादू होता है. फिल्मों को बड़े पर्दे पर देखने का जो मजा है, वो अद्वितीय है.' उन्होंने यह भी साझा किया कि एक छोटे से कस्बे से आने के बावजूद, उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वे एक दिन फिल्मी दुनिया का हिस्सा बनेंगे.

अपनी भावी इच्छाओं के बारे में बताते हुए पुनीत ने कहा, 'मैं अनुराग कश्यप, सुधीर मिश्रा, अनुभव सिन्हा और अतुल सबरवाल जैसे दिग्गज डायरेक्टर के साथ काम करना चाहता हूं.' एक्टरों में वे मनोज वाजपेयी, नसीरुद्दीन शाह और शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर करने का सपना देखते हैं.