सात साल की प्रियंका चोपड़ा को भेजा ऐसी जगह...,आज भी अपने फैसले को याद कर पछताती हैं एक्ट्रेस की मां मधु चोपड़ा

Priyanka Chopra Mother Madhu Chopra: प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने हाल ही में अपनी एक पुरानी गलती पर गहरा अफसोस व्यक्त किया. उन्होंने बताया कि जब प्रियंका सिर्फ सात साल की थीं, तो उन्होंने उन्हें बोर्डिंग स्कूल भेजा था और इसे अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी गलतियों में से एक मानती हैं.  

Instagram
Babli Rautela

Priyanka Chopra Mother Madhu Chopra: बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक पहचान बना चुकीं प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने हाल ही में अपनी एक पुरानी गलती पर गहरा अफसोस व्यक्त किया. उन्होंने बताया कि जब प्रियंका सिर्फ सात साल की थीं, तो उन्होंने उन्हें बोर्डिंग स्कूल भेजा था. इस फैसले से वह आज तक जूझ रही हैं और इसे अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी गलतियों में से एक मानती हैं.  

एक पॉडकास्ट पर बात करते हुए मधु चोपड़ा ने भावुक होकर बताया, 'मुझे नहीं पता कि मैं एक बुरी मां थी या नहीं, लेकिन मुझे उस फैसले का आज भी पछतावा है. मैं आज भी उस समय को याद करके रोती हूं.'  

अपने फैसले को याद कर भावुक हुई एक्ट्रेस की मां

मधु ने कहा कि प्रियंका को बोर्डिंग स्कूल भेजना मां-बेटी दोनों के लिए बेहद कठिन था. प्रियंका को नए माहौल में खुद को ढालने में बहुत मेहनत की. मधु ने यह भी बताया कि कैसे वह हर शनिवार को प्रियंका से मिलने जाती थीं, लेकिन इसका प्रियंका की भावनात्मक स्थिति पर गहरा असर पड़ रहा था.

मधु ने साझा किया, 'हर शनिवार मैं प्रियंका से मिलने जाती थी, और रविवार को पूरे दिन उसके साथ रहती थी. लेकिन इसके बावजूद वह एडजस्ट नहीं कर पा रही थी. एक दिन उसके टीचर ने मुझसे कहा, 'आप आना बंद कर दीजिए. यह उसकी ग्रोथ में बाधा डाल रहा है.'  

इस वाकये ने मधु को बहुत झकझोर दिया. हालांकि, उन्होंने स्वीकार किया कि समय के साथ प्रियंका ने खुद को संभाल लिया और आज वह जिस मुकाम पर हैं, वह उनकी मेहनत का नतीजा है.  

मधु चोपड़ा को याद आए पुराने दिन 

मधु ने अपनी बेटी की सफलता पर गर्व करते हुए कहा, 'यह एक गलत फैसला था, लेकिन प्रियंका ने खुद को साबित किया. वह अपने पैरों पर खड़ी हुई और अपनी जिंदगी को खुद संवारा.'  

प्रियंका के अभिनय करियर में उनकी मां हमेशा एक मजबूत सहारा बनीं. वह अक्सर फिल्मों की शूटिंग और इवेंट्स में प्रियंका के साथ नजर आती रही हैं.

प्रियंका चोपड़ा का वर्कफ्रंट 

वर्कफ्रंट की बात करें तो, प्रियंका चोपड़ा जल्द ही कॉमेडी फिल्म हेड्स ऑफ स्टेट में इदरीस एल्बा और जॉन सीना के साथ नजर आएंगी. इसके अलावा, वह द ब्लफ में एक समुद्री डाकू का किरदार निभाने जा रही हैं. प्रियंका अपनी पॉपुलर वेब सीरीज सिटाडेल के दूसरे सीजन में भी वापसी करेंगी.