menu-icon
India Daily

प्रियंका चोपड़ा ने बेटी और पति निक के साथ बिताया खास पल, सामने आई खूबसूरत तस्वीरें

Priyanka Chopra Post: पीसी ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसे देखने के बाद लोग उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं.

auth-image
Edited By: Vaishnavi Dwivedi
प्रियंका चोपड़ा ने बेटी और पति निक के साथ बिताया खास पल, सामने आई खूबसूरत तस्वीरें

नई दिल्ली: प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) अपनी शानदार फिल्मों के लिए जानी जाती हैं. उनका अंदाज फैंस को काफी पसंद आता है. वहीं एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव हैं. वो अक्सर अपने फैंस के लिए अपनी लाइफ से जुड़ी अपडेट शेयर करती रहती हैं. एक बार फिर से पीसी ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसे देखने के बाद लोग उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं.

पीसी सोशल मीडिया पोस्ट

सामने आई पहली तीन तस्वीरों में वो और निक जोनास (Nick Jonas) हैं. अगली तस्वीर मालती की एक गुड़िया के साथ खेलते हुए की है. एक अन्य तस्वीर में मालती को खिड़की से बाहर देखते हुए दिखाया गया है. 

वो डेनिम जैकेट में बेहद शानदार लग रही हैं, जिसके पीछे 'एम' लिखा हुआ है. अगली तस्वीर में प्रियंका मालती को पकड़े हुए हैं और वे दोनों खिड़की से बाहर देख रही हैं.

सोशल मीडिया रिएक्शन

अगली कुछ तस्वीरें प्रियंका और निक की मालती के साथ बिताए गए दिन की हैं. एक तस्वीर में वे मालती का हाथ पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं. इन ढेर सारी तस्वीरों को देखकर फैंस भी अपनी प्रतिक्रिया देने से खुदको रोक नहीं पाए.  एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा- 'प्यारा परिवार.' एक दूसरे ने लिखा, 'अब तक की सबसे खूबसूरत तस्वीरें.' एक अन्य ने लिखा, 'शानदार पल.'

यह भी पढ़ें :  आमिर खान की एक्स वाइफ किरण और रीना को साथ देख लोग हुए हैरान, ये है वजह