menu-icon
India Daily

भाई की शादी में प्रियंका चोपड़ा का जलवा, 'देसी गर्ल' पर जमकर लगाए ठुमके, ग्लोबल आइकन के आगे फीकी पड़ी नई दुल्हन

प्रियंका चोपड़ा इस समय अपने भाई की शादी में जोरो शोरो से नाचती झूमती दिखाई दी हैं. शादी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे हैं जिसमें ग्लोबल एक्ट्रेस अपने अबतक के सबसे हिट गानों देसी गर्ल पर थिरकती दिखाई दे रही हैं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Priyanka Chopra Desi Girl Dance
Courtesy: Social Media

Priyanka Chopra Desi Girl Dance: ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इस समय अपने छोटे भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी में शामिल होने के लिए मुंबई में हैं. शादी से पहले बारात के कई गानों पर डांस करने के परिवरा के कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामने आई हैं.

सोशल मीडिया पर सामने आई एक क्लिप में, प्रियंका 2008 की फिल्म दोस्ताना के अपने हिट गाने देसी गर्ल पर डांस करती नजर आईं. उनके साथ उनके पति निक जोनास भी ताल से ताल मिलाते दिखाई दे रहे हैं.उन्होंने प्रियंका के बगल में खड़े होकर कुछ स्टेप्स करने की भी कोशिश की. उनके परिवार और दोस्त भी डांस में उनके साथ शामिल हुए.

सिद्धार्थ और नीलम की शादी में सितारों का जमावड़ा

प्रियंका और निक के अलावा, शादी में उनके माता-पिता केविन जोनास सीनियर और डेनिस मिलर-जोनास भी शामिल हुए. नीता अंबानी, प्रियंका की चचेरी बहन परिणीति चोपड़ा और उनके पति, AAP नेता राघव चड्ढा भी शादी में शामिल हुए. शादी के एक वीडियो में प्रियंका दुल्हन नीलम को स्टेज की ओर ले जाती दिखीं. वह शादी से पहले सिद्धार्थ को मंडप की ओर ले जाती भी दिखीं. 

वहीं एक और दूसरे वीडियो में प्रियंका और निक शादी की रस्में निभाते नजर आए. शादी के लिए परिणीति ने एथनिक स्कर्ट पहनी थी, जिसे उन्होंने ब्लड-रेड ब्लाउज और जैकेट के साथ पेयर किया हुआ था. राघव ने ऑफ-व्हाइट रंग का कुर्ता और ब्राउन जैकेट पहना था. प्रियंका नीले रंग के लहंगे में दिखीं और उन्होंने अपने बालों को बन में बांधा हुआ था. निक क्रीम रंग के बंदगला और मैचिंग पैंट में नजर आए.

भाई की शादी में शामिल होने पहुंची प्रियंका

मीडिया के साथ एक खास बातचीत में एक सूत्र ने बताया, 'शादी हिंदू परंपराओं के अनुसार जुहू के आर्मी क्लब में करीबी परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में हुई. समारोह की शुरुआत शाम करीब 4:30 बजे बारात से हुई, जहां प्रियंका और निक समेत परिवार ने जमकर डांस किया. शादी शाम करीब 6-6:30 बजे शुरू हुई. मुंबई के ओशिवारा इलाके में बटरफ्लाई हाई रेस्टोरेंट में आफ्टर पार्टी रखी जाएगी.'

प्रियंका अपनी तीन साल की बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनास के साथ पिछले महीने भारत आई थीं. निक गुरुवार को मुंबई पहुंचे. सिद्धार्थ और नीलम के बारे में अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर सिद्धार्थ चोपड़ा ने खुद को प्रोड्यूसर बताया है. बता दें की नीलम एक एक्टर हैं जिन्होंने मिस्टर 7, एक्शन 3डी, उन्नोडु ओरु नाल और ओम शांति ओम जैसी तेलुगु और तमिल फिल्मों में काम किया है.