Delhi Assembly Elections 2025

'शादी के घर' पहुंची देसी गर्ल, बेटी और रिश्तेदारों के साथ ली सेल्फी; फोटोज शेयर कर लिखा प्यारा नोट

प्रियंका चोपड़ा अपने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी के लिए मुंबई आई हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर शादी के घर की प्यारी तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं. इंस्टाग्राम पर प्रियंका ने अपनी मुस्कराती तस्वीरों के साथ बेटी मालती की भी तस्वीर साझा की, जिसमें वह अपनी दोस्त के साथ खेल रही हैं.

Instagram

Priyanka Chopra Shares Pics Of Shaadi Ka Ghar: बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा अपने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी के लिए मुंबई आई हुई हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर शादी के घर की कुछ प्यारी तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं. इसके साथ प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा करते हुए अपनी खुशियों का इजहार किया

इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस ने क मजेदार फोटो सीरीज शेयर की है जिसमें वह अपनी परिवार और दोस्तों के साथ एक कमरे में खड़ी हैं और एक मुस्करा रही हैं. इसके साथ उन्होंने अपनी बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस की तस्वीर भी शेयर की, जिसमें वह अपनी दोस्त के साथ रंग और स्केचबुक के साथ बैठी हुई दिख रही हैं. 

देसी गर्ल ने शेयर की फोटो

प्रियंका ने एक और तस्वीर पोस्ट की है जिसमें वह अपने परिवार के साथ एक टेबल पर बैठकर खाने का मजे ले रही हैं. इस दौरान उनके साथ उनके ससुर केविन जोनस और सास डेनिस जोनस भी थीं. इसके अलावा एक्ट्रेस ने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें कुछ लोग समुद्र किनारे काम करते हुए नजर आ रहे थे.  प्रियंका ने अपनी बेटी मलती की एक प्यारी तस्वीर भी शेयर की थी, जिसमें वह मुंबई में अपने घर में खिड़की के पास बैठी बाहर समुद्र की ओर देख रही थी. प्रियंका ने तस्वीर के साथ लिखा था, 'मुंबई मेरी जान के साथ' 

लिखा प्यारा नोट

देसी गर्ल ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'शादी का घर.. और यह कल से शुरू होता है! मेरे भाई की शादी है @siddharthchopra89 और @neelamupadhyaya के साथ. संगीत की प्रैक्टिस से लेकर परिवार के साथ मस्ती तक. घर वापस आकर अच्छा लग रहा है! कौन कहता है शादी आसान है? कोई नहीं.. लेकिन क्या यह मजेदार है? बिलकुल! अगले कुछ दिनों का इंतजार है @drmadhuakhourichopra.'

Priyanka Chopra Photos Instagram

एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्म 

इससे पहले प्रियंका चोपड़ा हैदराबाद में थी जहां वह अपनी अपकमिंग फिल्म प्रोजेक्ट के लिए शूटिंग कर रही थीं.  प्रियंका का अगला प्रोजेक्ट एसएस राजामौली के साथ एक फिल्म में है, जिसके एक्टर महेश बाबू होंगे.