Priyanka Chopra: 'डॉन 3' के लिए प्रियंका चोपड़ा के नाम पर लगी मुहर, जानिए कब होगी फिल्म की शूटिंग शुरू

Priyanka Chopra: फरहान ने इस बात का भी खुलासा किया कि शाहरुख की जगह रणवीर सिंह इस रोल को निभाएंगे. अब खबर आ रही हैं कि फिल्म में प्रियंका चोपड़ा भी जुड़ने वाली हैं.

Priya Singh

नई दिल्ली: 'डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है..'. यह डायलॉग आपने जरूर सुना ही होगा. डॉन-3 फिल्म के बारे में जब से खुलासा हुआ था तब से शाहरुख के फैंस में काफी ज्यादा खुशी देखने को मिल रही थी लेकिन एसआरके के फैंस को झटका तब लगा जब उनको पता चला कि शाहरुख खान इस बार इस फिल्म में  नहीं दिखेंगे. सोशल मीडिया में हर कोई इस बात की मांग करने लगा कि डॉन के रोल में शाहरुख खान ही चाहिए. हालांकि, फरहान ने इस बात का भी खुलासा किया कि शाहरुख की जगह रणवीर सिंह इस रोल को निभाएंगे. अब खबर आ रही हैं कि फिल्म में प्रियंका चोपड़ा भी जुड़ने वाली हैं.


 

प्रियंका चोपड़ा होंगी 'डॉन 3' का हिस्सा

दरअसल, खबर आ रही हैं कि अभी हाल ही में प्रियंका चोपड़ा 'डॉन 3' के डायरेक्टर फरहान अख्तर से मिली थी. अब डॉन के लिए  फरहान को एक्ट्रेस भी मिल चुकी है. जैसा कि हम सब जानते हैं कि प्रियंका 'डॉन' फ्रैंचाइजी की पिछली दोनों फिल्मों का हिस्सा रही हैं. ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि इस बार भी फरहान प्रियंका को लेने की तैयारी में जुटे हुए हैं.

प्रियंका से पहले इस एक्ट्रेस को किया गया अप्रोच

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 'जी ले जरा' की कास्ट अभी तक तय नहीं हुई है. ऐसे में फरहान डॉन-3 को लेकर खूब चर्चा बटोर रहे हैं. बताया जा रहा है कि प्रियंका चोपड़ा ने इस फिल्म के लिए हां कर दिया है. हालांकि, प्रियंका से पहले कियारा आडवाणी और कृति सेनन को भी अप्रोच किया गया था लेकिन कुछ कारणों से ऐसा हो नहीं पाया और अब प्रियंका के नाम की मुहर लग चुकी है. हालांकि, इसको लेकर मेकर्स की तरफ से ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है.