menu-icon
India Daily

Priyanka Chopra: पति निक और बेटी मालती संग विदेश के लिए रवाना हुईं प्रियंका चोपड़ा

Priyanka Chopra: आज यानी 31 मार्च को प्रियंका चोपड़ा निक जोनस और बेटी मालती मैरी संग विदेश के लिए रवाना हो गई हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
priyanka

नई दिल्ली: प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपने पति निक और बेटी मालती संग भारत में फैमिली टाइम एन्जॉय कर रही थीं. इस दौरान एक्ट्रेस की कई तस्वीरें और वीडियो सामने आई है. प्रियंका चोपड़ा परिवार संग अयोध्या गईं, वहीं एक्ट्रेस ने जमकर पति संग होली भी खेली. वहीं कजिन मनारा चोपड़ा के बर्थडे में भी शामिल हुईं. अब इस बीच आज यानी 31 मार्च को प्रियंका चोपड़ा निक जोनस और बेटी मालती मैरी संग विदेश के लिए रवाना हो गई हैं.

इस दौरान प्रियंका चोपड़ा अपनी बेटी को सीने से चिपकाए एयरपोर्ट पर दिखाई दी. वहीं निक जोनस भी पैपराजी की तरफ चुप रहने का इशारा करते है. ताकि उनकी लाडली मालती नींद से जग न जाए. इनका ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

विदेश के लिए रवाना हुईं प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा इस बार कई दिनों तक इंडिया में रुकी और उन्होंने खूब एन्जॉय किया. एक्ट्रेस ने अपने कई प्रोजेक्ट पर चर्चाएं की. अभिनेत्री को फरहान अख्तर के घर जाते हुए भी देखा गया. आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म 'जी ले जरा' काफी चर्चा में है. हालांकि, इसको लेकर अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं मिली है लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि तीनों जल्द इस फिल्म में दिख सकते हैं.

अभी हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने होली पार्टी रखी थीं, जिसमें बिग बॉस कंटेस्टेंट मनारा चोपड़ा भी नजर आईं थीं. पीसी ने इस दौरान की कई तस्वीरें साझा की जिसमें मनारा का डांस वीडियो भी साझा किया था.