menu-icon
India Daily

दीपिका पादुकोण या आलिया भट्ट नहीं ये है बॉलीवुड की सबसे महंगी एक्ट्रेस, कभी झेला था रिजेक्शन का दर्द

यहां हम बॉलीवुड की एक ऐसी अभिनेत्री के बारे में बता रहे हैं जो न केवल भारत में मशहूर है, बल्कि दुनियाभर में भी मशहूर है. वह कथित तौर पर सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्री भी है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Highest Paid Actress
Courtesy: Social Media

Highest Paid Actress: बॉलीवुड में कई ऐसे सेलेब्रिटीज रहे हैं जिन्हें सफलता की सबसे बड़ी ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए कड़े संघर्ष से गुजरना पड़ा है. यहां एक ऐसी एक्ट्रेस की कहानी है जिसने अपने लिए एक जगह बनाई और अब वह सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्रियों में से एक है. 

 ये है बॉलीवुड की सबसे महंगी एक्ट्रेस

जी हां हम बात कर रहे हैं प्रियंका चोपड़ा की, उन्होंने पूरी दुनिया में धूम मचा दी है. वह एक ऐसी रानी हैं जिन्हें न केवल भारत में बल्कि पूरी दुनिया में पसंद किया जाता है. प्रियंका चोपड़ा 'अंदाज', 'मुझसे शादी करोगी', 'ऐतराज़', 'ब्लैकमेल', 'ब्लफ़मास्टर', 'कृष', '7 खून माफ', 'गुंडे' जैसी कई हिट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.

रिजेक्शन का करना पड़ा था सामना

एक बार अभिनेत्री ने खुलासा किया कि उन्हें रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था. कैवनॉघ जेम्स के साथ पॉडकास्ट में प्रियंका चोपड़ा ने हॉलीवुड में आने के अपने संघर्ष को याद किया. अभिनेत्री ने बताया कि वह बिल्कुल अकेली थीं और उनका कोई दोस्त नहीं था. उन्होंने इसे अपने जीवन का सबसे काला दौर बताया.

अब एक फिल्म के लिए इतने करोड़ चार्ज करती हैं एक्ट्रेस

अभिनेत्री ने यह भी शेयर किया कि 'यह सब फिर से शुरू करने जैसा था. मैंने बिलकुल शुरुआत से शुरुआत की. मैं अपने देश में छह बार एक निश्चित पत्रिका के कवर पर आ चुकी थी, लेकिन अमेरिका में उन्होंने मुझसे मिलने तक का समय नहीं लिया. इसमें बहुत समय लगा... लेकिन मैंने अपने अभिमान को बीच में नहीं आने दिया. अब प्रियंका चोपड़ा मेट गाला, ऑस्कर में नियमित रूप से शामिल होती रहती हैं. अब वह उन लोगों में शामिल हैं जो प्रति फ़िल्म बहुत ज़्यादा पैसे लेती हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार प्रियंका चोपड़ा सबसे ज़्यादा पैसे लेने वाली अभिनेत्री हैं जो प्रति फ़िल्म 40 करोड़ रुपये लेती हैं.

इतनी है देसी गर्ल की नेटवर्थ

रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनेत्री की कुल संपत्ति 75 मिलियन डॉलर यानी करीब 620 करोड़ रुपये है. उनके पास हेड ऑफ स्टेट जैसी कई बड़ी हॉलीवुड फिल्में हैं. वह महेश बाबू के साथ एसएस राजामौली की अगली फिल्म में भी नजर आएंगी.