भाई सिद्धार्थ की हल्दी सेरेमनी में प्रियंका चोपड़ा डांस से लगाती दिखीं तड़का, शाहरुख खान के गाने पर यूं लगाए ठुमके, देखें वीडियो
प्रियंका चोपड़ा अपने भाई सिद्धार्थ और नीलम उपाध्याय की शादी के लिए मुंबई में हैं. इस दौरान प्रियंका चोपड़ा बन-ठन कर भाई सिद्धार्थ की हल्दी सेरेमनी में पहुंचीं. उन्होंने अपने भाई के हल्दी फंक्शन में जमकर डांस किया. एक्ट्रेस की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
Priyanka Chopra Brother Wedding: बॉलीवुड की देसी गर्ल यानी प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी में शिरकत करने के लिए मुंबई में है. इस दौरान प्रियंका चोपड़ा बन-ठन कर भाई सिद्धार्थ की हल्दी सेरेमनी में पहुंचीं. उन्होंने अपने भाई के हल्दी फंक्शन में जमकर डांस किया. एक्ट्रेस की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. शादी के फंक्शन की शुरुआत के बाद ही हल्दी फंक्शन से तमाम झलक चर्चा में है जहां देसी गर्ल ठुमके लगाती हुई नजर आई है. शादी का जश्न कल से शुरू हो गया था लेकिन हल्दी समारोह आज है.
भाई सिद्धार्थ की हल्दी सेरेमनी में प्रियंका चोपड़ा डांस से लगाती दिखीं तड़का
हल्दी फंक्शन के वीडियो में प्रियंका ने शाहरुख खान के गाने पर 'कल हो ना हो' के 'माही वे' और 'दिल से' के क्लासिक 'छैया छैया' जैसे पॉपुलर गानों पर डांस करके महफिल लूट ली. प्रियंका के लुक की बात करें तो उन्होंने येलो कलर की वन स्ट्रेप शरारा ड्रेस पहनी थी. इस लुक को उन्होंने हैवी ईयररिंग्स के साथ कंप्लीट किया. उन्होंने हाई पोनी भी बनाई हुई थी. प्रियंका ने मैचिंग चूड़ियां और शेड्स भी लगाए हुए थे. प्रियंका फंक्शन पूरी तरह एंजॉय करती दिखीं. उन्होंने जमकर डांस भी किया.
बता दें कि सिद्धार्थ की शादी एक्ट्रेस नीलम उपाध्याय से हो रही है. नीलम के हाथों में सिद्धार्थ के नाम की महंदी लग चुकी हैं. उनकी महंदी की फोटोज और वीडियोज वायरल हैं. वहीं प्रियंका की मां ने घर में पूजा की फोटोज और वीडियोज भी शेयर किए थे. हार्पर बाजार इंडिया से बात करते हुए प्रियंका चोपड़ा ने डेटिंग ऐप में निवेश के बारे में बात की और कहा कि ऐप पर ही उनके भाई सिद्धार्थ की मुलाकात नीलम उपाध्याय से हुई थी.
Also Read
- Pushpa 2 OTT: बॉक्स ऑफिस के बाद ‘पुष्पा 2’ का ओटीटी पर जलवा, रिलीजे के 4 दिन बाद ही बनाया ये रिकॉर्ड
- अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' को नेटफ्लिक्स पर देख लोगों ने उड़ाया मजाक? फिल्म के सीन्स को लेकर पूछ ड़ाले ऐसे-ऐसे सवाल
- बॉलीवुड से आगे निकला साउथ सिनेमा, सलमान-आमिर को पीछे छोड़ सबसे अमीर बना साउथ का ये एक्टर, नेटवर्थ उड़ा देगी होश