menu-icon
India Daily

प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता का हुआ ब्रेकअप, शादी की खबरों के बीच एक दूसरे को IG से किया अनफॉलो

प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता टेलीविजन इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक हैं. दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया, लेकिन उनके ऑफ-स्क्रीन बॉन्ड ने उनके फैंस के दिलों में खास जगह बनाई. लेकिन कहा जा रहा है कि दोनों का ब्रेकअप हो गया.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Priyanka Chahar Chaudhary Breakup
Courtesy: Social Media

Priyanka Chahar Chaudhary Breakup: टेलीविजन इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा कपल्स में प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता एक हैं. कुछ सालों तक साथ रहने के बाद इस जोड़े ने ब्रेकअप कर लिया है. उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया, लेकिन उनके ऑफ-स्क्रीन बॉन्ड ने उनके फैंस के दिलों में खास जगह बनाई. इसके बावजूद, दोनों ने कभी भी सार्वजनिक रूप से अपने रिश्ते की पुष्टि नहीं की और हमेशा एक-दूसरे को 'सबसे अच्छे दोस्त' के रूप में बताया गया है.

हाल ही में, ऐसी अफवाहें भी थीं कि प्रियंका और अंकित इस साल शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. हालांकि, इन अटकलों के बीच, इस जोड़े ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है, जिससे ब्रेकअप की अफवाहों को और हवा मिल गई है. एक सोशल मीडिया यूजर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें बताया गया कि प्रियंका उनके घर से बाहर निकल गईं, जहां वे साथ रह रहे थे.

प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता का ब्रेकअप

पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'उड़ारियां सीरियल की यह जोड़ी एक दूसरे से बेहद प्यार करती थी और शादी करने की भी योजना थी, लेकिन जब चीजें बिगड़ने लगीं, तो उन्होंने शादी करने से परहेज किया और यह तय करने के लिए समय लिया कि क्या वे वाकई साथ रहना चाहते हैं. आखिरी फैसला था 'नहीं, हम एक दूसरे के बिना बेहतर रहेंगे.' माना जाता है कि दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक दूसरे को अनफॉलो भी कर दिया है. टीवी इंडस्ट्री के गलियारों में यह भी चर्चा है कि ब्रेकअप काफी बुरा रहा है.' 

प्रियंका चाहर और अंकित गुप्ता का रिश्ता

प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता के रिलेशनशिप में होने की अफवाहें तब फैलने लगीं जब वे बिग बॉस 16 के घर में थे. हालांकि, दोनों ने हमेशा डेटिंग से इनकार किया. दोनों की पहली मुलाकात उनके टेलीविजन शो, उडारियां के सेट पर हुई थी, जिसे सरगुन मेहता और रवि दुबे ने प्रोड्यूस किया था. उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को काफी सराहा गया और यह जल्द ही शो का मुख्य आकर्षण बन गया जिसे फैंस ने बेहद पसंद किया.