menu-icon
India Daily

PM मोदी ने थपथपाई दिलजीत दोसांझ की पीठ, सिंगर ने प्रधानमंत्री के लिए गाया गाना, दिल छू लेगा ये वीडियो

दिलजीत दोसांझ की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात न केवल उनके लिए बल्कि उनके लाखों फैंस और भारतीय संगीत इंडस्ट्री के लिए गर्व का विषय है. यह मुलाकात इस बात का प्रतीक है कि दिलजीत ने केवल भारतीय संगीत जगत में ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बनाई है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Diljit Dosanjh meets PM Narendra Modi
Courtesy: Social Media

Diljit Dosanjh meets PM Narendra Modi: सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की, जिसे उन्होंने एक 'यादगार बातचीत' के रूप में पेश किया गया. दिलजीत, जो अपने दिल-लुमिनाती टूर के तहत दुनियाभर में दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं, अपनी संगीत यात्रा में अब तक के सबसे बड़े मील के पत्थर को छूने में सफल रहे हैं. इस दौरान, उनके इस टूर को अब तक का सबसे बड़ा ग्लोबल टूर माना जा रहा है, जो किसी भारतीय कलाकार ने अभी तक नहीं किया है.

हालांकि दिलजीत की संगीत यात्रा पहले ही एक बड़ी उपलब्धि है, लेकिन हाल ही में उनका एक और खास पल सामने आया, जब उन्होंने नए साल के शुभ मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. प्रधानमंत्री मोदी के इंस्टाग्राम हैंडल ने इस मुलाकात का एक वीडियो साझा किया, जिसमें दिलजीत को पीएम ऑफिस में एंट्री करते हुए फूलों का गुलदस्ता लेकर आते हुए दिखाया गया है. वीडियो में दिलजीत की छवि हमेशा की तरह शानदार और स्मार्ट थी, उन्होंने मैचिंग पैंट, सफेद शर्ट, टाई और पगड़ी के साथ लंबा काला कोट पहना था.

दिलजीत की PM से यादगार मुलाकात 

वीडियो में दिलजीत पीएम मोदी के साथ तस्वीरें खिंचवाते हैं और फिर दोनों के बीच एक दिलचस्प बातचीत होती है. प्रधानमंत्री मोदी ने दिलजीत से कहा, 'हिंदुस्तान के गांव का एक लड़का जब दुनिया में नाम रोशन करता है तो अच्छा लगता है. आपके परिवार ने आपका नाम दिलजीत रखा, तो आप जीते हुए लोगों को.' 

यहां पीएम मोदी ने दिलजीत की सफलता को न केवल व्यक्तिगत बल्कि देश की महानता से जोड़ते हुए कहा कि एक छोटे से गांव से निकला हुआ लड़का, जब दुनिया में अपनी पहचान बनाता है, तो यह भारत के लिए गर्व की बात होती है. इसके बाद, दिलजीत ने अपनी यात्रा के बारे में बात की और कहा, 'हम पढ़ते थे कि मेरा भारत महान है. जब मैं बाहर घूमा तो मुझे पता चला ये क्यों कहता है.' उनका यह बयान दर्शाता है कि उन्होंने खुद दुनिया के अलग अलग हिस्सों में भारत की महानता को महसूस किया और समझा. 

सोशल मीडिया पर छाई चर्चा

दिलजीत ने अपनी मुलाकात की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर भी साझा कीं, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गईं. उनके इस खास पल को देखकर न केवल उनके फैंस बल्कि कई दूसरे सेलेब्स ने भी उन्हें बधाई दी.

क्रिकेटर हरभजन सिंह ने दिलजीत की उपलब्धि पर कमेंट करते हुए लिखा, 'पंजाबी छा गए ओए,' जबकि संगीतकार बी प्रब ने कमेंट सेक्शन में कई लाल दिल वाले इमोजी भेजे. एक्टर संजय कपूर ने भी दिलजीत की तारीफ की और उनके साथ इस शानदार मौके की तस्वीर साझा की.