Preity Zinta: प्रीति जिंटा राजनीती में आजमाएंगी हाथ? एक्ट्रेस ने किया कंफर्म! बता दिए फ्यूचर प्लान

प्रीति जिंटा ने हाल ही में अपने फैंस के साथ एक्स पर एक इंटरैक्टिव सेशन रखा जहां उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए. इसी सेशन में  एक्ट्रेस ने महाकुंभ 2025 से तस्वीरें साझा करने के बाद उन्हें ट्रोल किए जाने के बारे में भी बात की.

Social Media

Preity Zinta: बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने हाल ही में अपने फैंस के साथ एक्स पर एक इंटरैक्टिव सेशन रखा जहां उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए. इसी सेशन में  एक्ट्रेस ने महाकुंभ 2025 से तस्वीरें साझा करने के बाद उन्हें ट्रोल किए जाने के बारे में भी बात की. उन्होंने यह भी कहा कि अलग अलग राजनीतिक दलों से टिकट और राज्यसभा सीट मिलने के बावजूद उन्हें राजनीति में शामिल होने में कोई दिलचस्पी नहीं है.

एक्स पर एक्ट्रेस के एक फैन ने उनसे पूछा, 'आपकी कुंभ तस्वीर ने आपके खिलाफ ट्रोल की बाढ़ क्यों ला दी?' इस पर प्रीति ने जवाब दिया, 'जो लोग आपको नीचे गिराने की कोशिश करते हैं, वे पहले से ही आपसे नीचे हैं, इसलिए उनकी और ट्रोल्स की कौन परवाह करता है.'

प्रीति ने ट्रोलर्स का दिया करारा जवाब

इसके साथ ही ट्रोलर्स का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, 'असली हिम्मत तब होती है जब आप अपने और अपने पर्यावरण के आसपास अच्छे बदलाव लाने की कोशिश करते हैं और दुनिया को दूसरों और अपने लिए एक बेहतर जगह बनाते हैं.'   

यह उस विवाद के बीच आया है, जिसमें कांग्रेस पार्टी ने उन पर अपना सोशल मीडिया अकाउंट भाजपा को सौंपने का आरोप लगाया था, जिन दावों का एक्ट्रेस ने खंडन किया था. उन्होंने पहले केरल कांग्रेस के आधिकारिक एक्स हैंडल को जवाब देते हुए कहा था कि वह अपना अकाउंट खुद मैनेज करती हैं.

राजनीति में शामिल होने पर प्रीति की राय

इसी सेशन के दैरान, एक फैन उनकी तारीफ की और पूछा कि क्या उनकी राजनीति में आने की कोई योजना है. जिस सवाल का जवाब देते हुए प्रीति ने साफ किया कि उनकी कोई राजनीतिक महत्वाकांक्षा नहीं है, उन्होंने कहा, 'नहीं! मेरे लिए कोई राजनीति नहीं. पिछले कुछ सालों में, अलग अलग राजनीतिक दलों ने मुझे टिकट और राज्यसभा सीटें देने की पेशकश की है, लेकिन मैंने विनम्रतापूर्वक मना कर दिया है क्योंकि यह वह नहीं है जो मैं चाहती हूं.'

उन्होंने अपनी सैन्य बैकग्राउंड के बारे में बात करते हुए कहा, 'मुझे सैनिक कहना पूरी तरह से गलत नहीं है क्योंकि मैं एक सैनिक की बेटी और एक सैनिक की बहन हूं. हम सेना के बच्चे अलग-अलग तरीके से बने होते हैं. हम उत्तर भारतीय या दक्षिण भारतीय या हिमाचली या बंगाली नहीं हैं. हम सिर्फ भारतीय हैं और देशभक्ति हमारे खून में है.'