menu-icon
India Daily

होली पर भी प्रीति जिंटा ने नहीं दिखाया जुड़वा बच्चों का चेहरा, फैन ने किया ट्रोल तो एक्ट्रेस ने जवाब से कर दी बोलती बंद

हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने अपने पति जीन गुडइनफ और बच्चों जय और जिया के साथ होली मनाने की तस्वीरें पोस्ट कीं. इसके बाद कुछ यूजर्स ने एक्ट्रेस से पूछा कि उन्होंने अपने बच्चों के चेहरे क्यों छिपाए, तो इसपर उन्होंने अपने जवाब से बोलती बंद कर दी है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
preity zinta children
Courtesy: social media

Preity Zinta Children: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने हाल ही में अपने पति जीन गुडइनफ और उनके बच्चों जिया और जय के साथ होली 2025 के जश्न की तस्वीरें शेयर कीं. इस दौरान अभिनेत्री जिन्होंने अभी तक सोशल मीडिया पर अपने बच्चों के चेहरे नहीं दिखाए हैं, ने इस बार भी इमोजी के साथ उनके चेहरे छिपाने का रास्ता चुना.

होली पर भी प्रीति जिंटा ने नहीं दिखाया जुड़वा बच्चों का चेहरा

जहां फैंस ने होली की खुशियों भरी तस्वीरों पर अपनी खुशी जाहिर की, वहीं एक नेटिजन ने सवाल किया कि उन्होंने जय और जिया के चेहरे क्यों ढंकने का फैसला किया. एक्ट्रेस ने टिप्पणी का जवाब देते हुए बताया कि वह एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में हैं, लेकिन उनके बच्चे नहीं हैं. उन्होंने कहा कि वह चाहती हैं कि उनके बच्चे लोगों की नजरों से दूर एक सामान्य बचपन का आनंद लें.

प्रीति जिंटा ने होली की तस्वीरों को एक कैप्शन के साथ शेयर किया, जिसमें लिखा था, "रंग बरसे होली इस साल खास थी क्योंकि हमें बच्चों के साथ जश्न मनाने का मौका मिला. यहां एक झलक है एक नेटिजन ने पोस्ट पर टिप्पणी की और लिखा, "बच्चों के चेहरे क्यों छिपाएं ?" अभिनेत्री ने सोशल मीडिया को जवाब दिया और लिखा, "मैं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में हूं, मेरे बच्चे नहीं, इसलिए मैं उन्हें सामान्य रूप से बड़ा होने और उनके बचपन का आनंद लेने दे रही हूं जब तक मैं उनके बाद रब रखा को मैनेज कर सकती हूं."

 एक्ट्रेस ने जवाब से कर दी बोलती बंद

उनके जवाब को उनके फैंस से सपोर्ट मिला. एक फैन ने लिखा, "अच्छा निर्णय मैडम," जबकि एक अन्य ने टिप्पणी की, "सच उन्हें अपने बचपन का आनंद लेने दें." बताते चलें कि प्रीति जिंटा अकेली ऐसी अभिनेत्री नहीं हैं जो अपने बच्चों को पब्लिकली और सुर्खियों से बचाती हैं. सोनम कपूर, अनुष्का शर्मा और कई अन्य बॉलीवुड सेलेब्स हैं जो अपने बच्चों को लोगों की नज़रों से दूर रखने के अपने रुख पर अड़े रहे हैं.

बच्चों और पति संग एंजॉय करती नजर आईं प्रीति जिंटा

इस बीच प्रीति जिंटा द्वारा शेयर की गई पहली तस्वीर में उन्हें होली के दौरान पति जीन गुडइनफ के साथ सेल्फी लेते हुए दिखाया गया है. गुलाल में लिपटे हुए वे सभी एक साथ पोज़ देते हुए मुस्कुरा रहे हैं. अगली तस्वीर में वे अपने बच्चों के साथ पोज़ देते हुए दिखाई दे रहे हैं. अन्य तस्वीरों में उनके प्रियजनों के साथ मस्ती भरे पल दिखाई दे रहे हैं.

साल 2021 में जुड़वां बच्चों के माता-पिता बने थे प्रीति और जीन

प्रीति जिंटा ने 2016 में जीन गुडइनफ से शादी की. अभिनेत्री अपनी शादी के बाद लॉस एंजिल्स चली गईं, हालांकि वह अक्सर भारत आती रहती हैं साल 2021 में, वे सरोगेसी के जरिए जुड़वां बच्चों जिया और जय के माता-पिता बने.

सम्बंधित खबर