menu-icon
India Daily

शाहरुख खान की 'वीर जारा' से ऐश्वर्या राय की 'ताल' तक.., सितंबर महीने में दोबारा रिलीज होंगी ये फिल्में

इस वक्त सिनेमाघरों में पुरानी फिल्मों को फिर से रिलीज करने का ट्रेंड चल रहा है. 90 दशक की कई ऐसी फिल्में हैं जिन्होंने बॉलीवुड पर राज किया था लेकिन अब सिनेमा प्रेमियों के लिए एक नया अवसर आ रहा है. दरअसल, कुछ ऐसी फिल्में हैं जिनको फिर से सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा.

auth-image
Edited By: India Daily Live
taal
Courtesy: Social Media

इस वक्त सिनेमाघरों में पुरानी फिल्मों को फिर से रिलीज करने का ट्रेंड चल रहा है. दर्शक भी इन फिल्मों का पूरी तरह से एन्जॉय कर रहे हैं. अभी हाल ही में 'रॉकस्टार', 'लैला मजनू' और अब 'रहना है तेरे दिल में' रिलीज की गई थी. अब इस बीच कुछ और फिल्में है जो एक बार फिर से थिएटर में धूम मचाने को पूरी तरह से तैयार है. तो चलिए जानते हैं कि वो कौन-कौन सी फिल्में हैं जो फिर से सिनेमाघरों पर रिलीज होगी.

और अब, सिनेमा प्रेमियों के लिए और सरप्राइज सामने आने वाला है क्योंकि कुछ और बेहतरीन और सुपरहिट फिल्में इस सितंबर महीने में फिर से रिलीज होने वाली हैं. हमने 'राजा बाबू', 'मैंने प्यार किया' जैसी फिल्में भी रिलीज होते देखीं. अब एक नजर डालते हैं कि आप सितंबर में किन-किन फिल्मों से दोबारा रिलीज होने की उम्मीद कर सकते हैं.

ये फिल्में होगी फिर से रिलीज

खबरों की मानें तो, शाहरुख खान , प्रीति जिंटा , रानी मुखर्जी स्टारर ' वीर जारा ' जो कि 13 सितंबर को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज हो रही है. जिसमें कहा गया है कि-, 'वीर-जारा 13 सितंबर को रिलीज होगी. सिनेमाघरों में प्रति दिन इसके चुनिंदा शो होंगे और मांग के आधार पर शो बढ़ाए जाएंगे.' सूत्र ने आगे यह भी बताया कि शाहरुख और महिमा चौधरी स्टारर फिल्म 'परदेस' भी रिलीज होगी.

वहीं 20 या 27 सितंबर को फिर से ऐश्वर्या राय बच्चन , अक्षय खन्ना, अनिल कपूर स्टारर फिल्म ताल रिलीज होने वाली है. साथ ही एआर रहमान के संगीत के लिए भी और यह फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. वहीं इस लिस्ट में अनिल कपूर की फिल्म तेजाब भी लाइन में है. इस फिल्म को भी दोबारा रिलीज किया जाएगा.