औकात में रहो...क्यों और किसपर भड़की प्रीति जिंटा? विराट कोहली के फैंस का चढ़ा पारा!
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा अपनी खूबसूरती और सादगी से करोड़ों दिलों पर राज करती है. हालांकि अब लगता है कि एक्ट्रेस ट्विटर पर आग उगल रही हैं. इस दौरान भी कुछ लोगों ऐसे थे जो अपनी हरकतों से बाज नहीं आएं और एक्ट्रेस को ट्रोल करने की कोशिश करने लगे.
Preity Zinta: बॉलीवुड की पसंदीदा एक्ट्रेस प्रीति जिंटा अपनी खूबसूरती और सादगी से करोड़ों दिलों पर राज करती है. हालांकि अब लगता है कि एक्ट्रेस ट्विटर पर आग उगल रही हैं. हाल ही में उन्होंने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट पर अपने फैंस के साथ #Pzchat किया. इस दौरान भी कुछ लोगों ऐसे थे जो अपनी हरकतों से बाज नहीं आएं और एक्ट्रेस को ट्रोल करने की कोशिश करने लगे. लेकिन, एक्ट्रेस चीजों को हल्के में लेने के मूड में नहीं थी और उन्होंने एक ट्रोल को करारा जवाब दिया. ट्रोलर्स का जवाब देते हुए जिंटा ने एक पोस्ट लिखी कि उन्हें भारत की कितनी याद आती है और एक ट्रोल ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा, 'लाहौर फिल्म के लिए संघी को खुश करती जिंटा.'
इस बात का जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने ट्रोल को जवाब देते हुए लिखा, 'जो अपनी शक्ल दिखाने के लायक नहीं है, और विराट की फोटो इस्तेमाल कर रहा है...उसे कमेंट करने का कोई हक नहीं है...'
एक्ट्रेस के जवाब पर भड़के विराट के फैंस
प्रीति के इस जवाब ने विराट कोहली के फैंस को परेशान कर दिया है. वैसे, एक्ट्रेस ने विराट का नाम इसलिए लिखा है क्योंकि जिस अकाउंट को एक्ट्रेस ने जवाह दिया उसके एक्स अकाउंट पर क्रिकेटर की तस्वीर प्रोफ़ाइल पिक्चर के तौर पर लगी हुई थी. हालांकि, बाद में इसे बदलकर कुत्ते की तस्वीर लगा दी गई.
रिकॉर्ड के लिए एक लोन लिया गया था और उसे पूरी तरह से चुकाया गया था. उम्मीद है कि यह साफ हो जाएगा और मदद करेगा ताकि भविष्य में कोई गलतफहमी न हो.'