Preity Zinta: बॉलीवुड की पसंदीदा एक्ट्रेस प्रीति जिंटा अपनी खूबसूरती और सादगी से करोड़ों दिलों पर राज करती है. हालांकि अब लगता है कि एक्ट्रेस ट्विटर पर आग उगल रही हैं. हाल ही में उन्होंने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट पर अपने फैंस के साथ #Pzchat किया. इस दौरान भी कुछ लोगों ऐसे थे जो अपनी हरकतों से बाज नहीं आएं और एक्ट्रेस को ट्रोल करने की कोशिश करने लगे. लेकिन, एक्ट्रेस चीजों को हल्के में लेने के मूड में नहीं थी और उन्होंने एक ट्रोल को करारा जवाब दिया. ट्रोलर्स का जवाब देते हुए जिंटा ने एक पोस्ट लिखी कि उन्हें भारत की कितनी याद आती है और एक ट्रोल ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा, 'लाहौर फिल्म के लिए संघी को खुश करती जिंटा.'
इस बात का जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने ट्रोल को जवाब देते हुए लिखा, 'जो अपनी शक्ल दिखाने के लायक नहीं है, और विराट की फोटो इस्तेमाल कर रहा है...उसे कमेंट करने का कोई हक नहीं है...'
प्रीति के इस जवाब ने विराट कोहली के फैंस को परेशान कर दिया है. वैसे, एक्ट्रेस ने विराट का नाम इसलिए लिखा है क्योंकि जिस अकाउंट को एक्ट्रेस ने जवाह दिया उसके एक्स अकाउंट पर क्रिकेटर की तस्वीर प्रोफ़ाइल पिक्चर के तौर पर लगी हुई थी. हालांकि, बाद में इसे बदलकर कुत्ते की तस्वीर लगा दी गई.
Jo apni shakal dikhane ke layke nahi, aur Virat ki photo use kar raha hai ….. usse comment karne ka koi hak nahi … https://t.co/d1cOesvnGX
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) February 27, 2025
जैसे ही एक्ट्रेस की ट्वीट वायरल हुई फैंस इसपर रिएक्ट करने के लिए कूद पड़े. एक एक्स यूजर ने पोस्ट किया, 'विराट की फोटो कहां लगा रहे हैं मैडम? ये तो किसी कुत्ते की फोटो है उसके PFP में.' दूसरे ने कमेंट करते हुए लिखा, 'प्रीति जी विराट जी को क्यों तोड़ा???'
@realpreityzinta shame on you virat ki pfp kaha lagayi hai usne? aukat mai raho jyada ho raha hai ab pic.twitter.com/4BDe6pgLeY
— ChickenKaLeg (@chickenkaleg) February 27, 2025
नेटिजन को जवाब देते हुए प्रीति ने लिखा, 'कृपया ऐसा मत कहिए. मैं विराट को बहुत पसंद करती हूं. वह ट्रोल विराट कोहली की फोटो को अपनी DP के तौर पर इस्तेमाल कर रहा था, इसलिए मैंने उस पर जवाब दिया. जो लोग सेलिब्रिटी के चेहरे को अपनी DP के तौर पर छिपाते हैं और दूसरों को ट्रोल करते हैं, उन्हें मेरी टाइमलाइन पर पोस्ट करने की अनुमति नहीं है. बस इतना ही!' एक और नेटिजन ने पोस्ट किया, 'शर्म आनी चाहिए विराट की PFP कहां लगाई है उसने? अब तो औकात में रहो ज्यादा हो रहा है.'
प्रीति कुछ दिनों पहले सुर्खियों में तब आईं जब कांग्रेस केरल के आधिकारिक एक्स हैंडल ने पोस्ट किया, 'उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट भाजपा को दे दिए और 18 करोड़ रुपये माफ करवाए और साथ ही कहा कि पिछले हफ्ते बैंक डूब गया. जमाकर्ता अपने पैसे के लिए सड़कों पर हैं.' इस पर एक्ट्रेस ने जवाब दिया था, 'नहीं, मैं अपने सोशल मीडिया अकाउंट खुद ही चलाती हूं और आपको फेक न्यूज को बढ़ावा देने के लिए शर्म आनी चाहिए! किसी ने मेरे लिए कुछ भी या कोई लोन माफ नहीं किया. मैं हैरान हूं कि कोई राजनीतिक पार्टी या उनका प्रतिनिधि फ़ेक न्यूजं को बढ़ावा दे रहा है और मेरे नाम और तस्वीरों का इस्तेमाल करके गंदी गपशप और क्लिक बैट में लिप्त है.
No I operate my social media accounts my self and shame on you for promoting FAKE NEWS ! No one wrote off anything or any loan for me. I’m shocked that a political party or their representative is promoting fake news & indulging in vile gossip & click baits using my name &… https://t.co/cdnEvqnkYx
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) February 25, 2025
रिकॉर्ड के लिए एक लोन लिया गया था और उसे पूरी तरह से चुकाया गया था. उम्मीद है कि यह साफ हो जाएगा और मदद करेगा ताकि भविष्य में कोई गलतफहमी न हो.'