Preity Zinta Controversy: प्रीति जिंटा का 18 करोड़ का लोन हुआ माफ? कांग्रेस के आरोपों पर एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी
प्रीति जिंटा ने न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक द्वारा उनका 18 करोड़ रुपये का कर्ज माफ करने की खबरों को झूठा बताया. उन्होंने खुद को भारतीय जनता पार्टी से जोड़कर फर्जी खबरों को बढ़ावा देने के लिए कांग्रेस पर निशाना साधा है. बता दें कि केरल कांग्रेस की तरफ से एक्ट्रेस को लेकर एक ट्वीट में कहा गया था कि एक्ट्रेस का 18 करोड़ रुपए का लोन माफ कर दिया गया है.
Preity Zinta Controversy: प्रीति जिंटा ने न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक द्वारा उनका 18 करोड़ रुपये का कर्ज माफ करने की खबरों को झूठा बताया. उन्होंने खुद को भारतीय जनता पार्टी से जोड़कर फर्जी खबरों को बढ़ावा देने के लिए कांग्रेस पर निशाना साधा है. बता दें कि केरल कांग्रेस की तरफ से एक्ट्रेस को लेकर एक ट्वीट में कहा गया था कि एक्ट्रेस का 18 करोड़ रुपए का लोन माफ कर दिया गया है.
प्रीति जिंटा का 18 करोड़ का लोन हुआ माफ?
एक्ट्रेस ने केरल कांग्रेस हैंडल के उस पोस्ट का जवाब दिया जिसमें पार्टी ने आरोप लगाया था कि प्रीति जिंटा ने "अपने सोशल मीडिया अकाउंट बीजेपी को दे दिए थे और न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक से 18 करोड़ रुपये निकलवा लिए थे" केरल कांग्रेस ने न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक पर आरबीआई द्वारा निकासी पर लगाए गए हालिया प्रतिबंधों का जिक्र करते हुए अपने पोस्ट में कहा, "जमाकर्ता अपने पैसे के लिए सड़कों पर हैं."
प्रीति जिंटा ने चुप्पी तोड़ते हुए आगे कहा कि 'मैं हैरान हूं कि एक राजनीतिक दल या उनका प्रतिनिधि फर्जी खबरों को बढ़ावा दे रहा है और मेरे नाम और छवियों का उपयोग करके घृणित गपशप कर रहा है और क्लिक कर रहा है. रिकॉर्ड के लिए 10 साल पहले एक लोन लिया गया था और पूरी तरह से वापस कर दिया गया था."