menu-icon
India Daily

Preity Zinta Controversy: प्रीति जिंटा का 18 करोड़ का लोन हुआ माफ? कांग्रेस के आरोपों पर एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी

प्रीति जिंटा ने न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक द्वारा उनका 18 करोड़ रुपये का कर्ज माफ करने की खबरों को झूठा बताया. उन्होंने खुद को भारतीय जनता पार्टी से जोड़कर फर्जी खबरों को बढ़ावा देने के लिए कांग्रेस पर निशाना साधा है. बता दें कि केरल कांग्रेस की तरफ से एक्ट्रेस को लेकर एक ट्वीट में कहा गया था कि एक्ट्रेस का 18 करोड़ रुपए का लोन माफ कर दिया गया है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Preity Zinta Controversy
Courtesy: social media

Preity Zinta Controversy: प्रीति जिंटा ने न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक द्वारा उनका 18 करोड़ रुपये का कर्ज माफ करने की खबरों को झूठा बताया. उन्होंने खुद को भारतीय जनता पार्टी से जोड़कर फर्जी खबरों को बढ़ावा देने के लिए कांग्रेस पर निशाना साधा है. बता दें कि केरल कांग्रेस की तरफ से एक्ट्रेस को लेकर एक ट्वीट में कहा गया था कि एक्ट्रेस का 18 करोड़ रुपए का लोन माफ कर दिया गया है.

प्रीति जिंटा का 18 करोड़ का लोन हुआ माफ?

एक्ट्रेस ने केरल कांग्रेस हैंडल के उस पोस्ट का जवाब दिया जिसमें पार्टी ने आरोप लगाया था कि प्रीति जिंटा ने "अपने सोशल मीडिया अकाउंट बीजेपी को दे दिए थे और न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक से 18 करोड़ रुपये निकलवा लिए थे" केरल कांग्रेस ने न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक पर आरबीआई द्वारा निकासी पर लगाए गए हालिया प्रतिबंधों का जिक्र करते हुए अपने पोस्ट में कहा, "जमाकर्ता अपने पैसे के लिए सड़कों पर हैं."

न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड बैंक को लेकर कथित भ्रष्टाचार की घटना सामने आई. अब इन सबके बीच केरल कांग्रेस के दावे पर बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने आपत्ति जताई है. यह मामला करोड़ों रुपए के बैंक लोन से जुड़ा हुआ है. इस खबर के मिलते ही एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी सफाई देते हुए अफवाह फैलाने वालों की बोलती बंद कर दी है.

'फेक न्यूज फैलाने वालों को शर्म आनी चाहिए'

वहीं प्रीति ने अब इन खबरों पर अपना रिएक्शन देते हुए इस पूरे मामले के पीछे का सच बताया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए खुलासा किया कि 'फेक न्यूज' फैलाने वालों को तो शर्म आनी चाहिए. पोस्ट पर जवाब देते हुए प्रीति जिंटा ने कड़े शब्दों में कहा, "नहीं, मैं अपना सोशल मीडिया अकाउंट खुद चलाती हूं और फर्जी खबरों को बढ़ावा देने के लिए आप पर शर्म आती है! किसी ने भी मेरे लिए कुछ भी या कोई ऋण माफ नहीं किया है.'

प्रीति जिंटा ने चुप्पी तोड़ते हुए आगे कहा कि 'मैं हैरान हूं कि एक राजनीतिक दल या उनका प्रतिनिधि फर्जी खबरों को बढ़ावा दे रहा है और मेरे नाम और छवियों का उपयोग करके घृणित गपशप कर रहा है और क्लिक कर रहा है. रिकॉर्ड के लिए 10 साल पहले एक लोन लिया गया था और पूरी तरह से वापस कर दिया गया था."