menu-icon
India Daily

'मेरे बेटे को लगा कि एक्सीडेंट में मैं मर गया..', प्रवीण डबास ने सुनाई आपबीती

मोहब्बतें फेम एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी के पति के साथ हाल ही में दुर्घटना हो गई थी. उनके पति और एक्टर प्रवीण डबास का 21 सिंतबर को एक्सीडेंट हो गया था. एक्सीडेंट के बाद प्रवीण डबास को अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनका इलाज हुआ.

auth-image
Edited By: India Daily Live
preety jhignani
Courtesy: x

Parvin Dabas Accident: मोहब्बतें फेम एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी के पति के साथ हाल ही में दुर्घटना हो गई थी. उनके पति और एक्टर प्रवीण डबास का 21 सिंतबर को एक्सीडेंट हो गया था. एक्सीडेंट के बाद प्रवीण डबास को अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनका इलाज हुआ. हालांकि, अब अभिनेता बिल्कुल ठीक हैं और वो अपने घर भी आ चुके हैं. अब खुद प्रवीण ने इस घटना के बारे में खुलकर बात की है.

प्रवीण ने बताया कि जब उनके साथ ये घटना हुई तो उनकी पत्नी ढ़ाल बनकर उनके साथ खड़ी रहीं, साथ ही उन्होंने बताया कि उनके एक्सीडेंट की खबर उनके बच्चों को नहीं थी.

बच्चों को नहीं पता था एक्सीडेंट की खबर

एक इंटरव्यू में प्रवीण ने बताया-  मेरे बड़े बेटे को उसके दोस्त की तरफ से मैसेज मिला- 'सॉरी, तुम्हारे पापा के बारे में सुना.' मेरे बेटे को लगा कि मेरी डेथ हो गई है. तब मेरी पत्नी प्रीति ने उन्हें एक्सीडेंट और मेरी कंडीशन के बारे में बताया. इसके बाद प्रीति ने बच्चों को संभाला, इस एक्सीडेंट के बाद मुझे फैमिली की अहमियत समझ आई.ॉ

आपको बता दें कि हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद प्रवीण अभी रेस्ट कर रहे हैं क्योंकि डॉक्टर्स ने एक्टर को 10 दिन का रेस्ट बोला है. एक्सीडेंट के बारे में बात करते हुए प्रवीण ने कहा कि ये हादसा हिल रोड पर हुआ जब वो सुबह 5 बजे खार ऑफिस से अपने घर जा रहे थे. गाड़ी को खुद प्रवीण ही ड्राइव कर रहे थे. जब ये हादसा हुआ तो दो लड़कों ने एक्टर को बेहोशी की हालत में पाया और उन्हें उठाया. इसके बाद उन्होंने एंबुलेंस को कॉल किया और पास के हॉस्पिटल ले गए. प्रवीण ने बताया कि दूसरी ओर गाड़ी की हाई बीम लाइट के कारण वो डिवाइडर को नहीं देख पाए और उनके साथ ये घटना हो गई.