menu-icon
India Daily

Phule New Release Date: 'फुले' की रिलीज डेट को लेकर आया बड़ा अपडेट, क्या अब खत्म हो जाएगा विवाद?

फिल्म 'फुले' सिनेमा क्रांतिकारी ज्योति सावित्रीबाई फुले के सामाजिक सुधार के संघर्ष पर आधारित है. फिल्म में अभिनेता प्रतीक गांधी महात्मा फुले की भूमिका निभाएंगे और अभिनेत्री पत्रलेखा सावित्रीबाई फुले की भूमिका में नजर आएंगी. अब इस फिल्म की नई रिलीज डेट सामने आई है. 

auth-image
Edited By: Antima Pal
Phule New Release Date:
Courtesy: Social Media

Phule New Release Date: प्रतीक गांधी और पत्रलेखा की फिल्म 'फुले' अपने कंटेंट को लेकर विवादों में घिर गई है. यह फिल्म पहले 11 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिल्म में ब्राह्मणों के चित्रण को लेकर हुए विवाद के कारण इसे टाल दिया गया. हालांकि काफी कुछ कहने-सुनने के बाद अब यह फिल्म इसी हफ्ते रिलीज होगी. पत्रलेखा के पति और अभिनेता राजकुमार राव ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारा सा वीडियो शेयर करते हुए फुले की नई रिलीज डेट की अनाउसमेंट की है.

इस शुक्रवार को रिलीज होगी 'फुले'

फिल्म 'फुले' सिनेमा की क्रांतिकारी ज्योति सावित्रीबाई फुले के सामाजिक सुधार के संघर्ष पर आधारित है. फिल्म में अभिनेता प्रतीक गांधी महात्मा फुले की भूमिका निभाएंगे और अभिनेत्री पत्रलेखा सावित्रीबाई फुले की भूमिका में नजर आएंगी. फिल्म अब 25 अप्रैल को रिलीज होगी. राजकुमार राव ने अपना और पत्रलेखा का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'साथी फुले 25 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.'

'फुले' विवाद क्या है?

जी स्टूडियोज, डांसिंग शिवा फिल्म्स और किंग्समैन प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित 'फुले' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ और इसे सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. ट्रेलर रिलीज होने के तुरंत बाद आनंद दवे ने फिल्म में कुछ समस्याओं की ओर इशारा करते हुए कहा कि फिल्म जातिवाद को बढ़ावा दे रही है. 

सेंसर बोर्ड ने हटाए कई सीन

इसके अलावा सेंसर बोर्ड ने कथित तौर पर फिल्म से कुछ दृश्यों को हटा दिया है और ऐसा लगता है कि उन्होंने उसी भेदभाव को दर्शाया है जिसके खिलाफ सावित्रीबाई ने लड़ाई लड़ी थी. अब जबकि फिल्म इस शुक्रवार को रिलीज हो रही है, तो यह देखना बाकी है कि फिल्म के कौन से हिस्से बरकरार रखे गए हैं और कौन से हटाए गए हैं. 

बता दें कि फिल्म 'फुले' पर अनुराग कश्यप की तरफ से किया गया कमेंट करने के बाद काफी विवाद चल रहा है. दरअसल फिल्म पर सेंसर बोर्ड की कैंची चलने पर अनुराग ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया था. इसके बाद उनकी पोस्ट पर एक यूजर ने कहा था कि 'ब्राह्मण आपके बाप हैं', इसके बाद गुस्से में तिलमिलाए अनुराग कश्यप ने कमेंट किया कि ब्राह्मणों को लेकर विवादित कमेंट किया था जिसके बाद से ही फिल्ममेकर के खिलाफ कई मुकदमें दर्ज हो गए हैं. हालांकि अनुराग ने सोशल मीडिया पर अपने किए गए कमेंट को लेकर माफी मांग ली है.