menu-icon
India Daily

Prateik Babbar New Name: प्रतीक बब्बर ने हटाया अपने पिता राज बब्बर का सरनेम, मां का अपनाया नाम, एक्टर ने तोड़ी चुप्पी

प्रतीक बब्बर और प्रिया बनर्जी की शादी में उस समय ड्रामा हुआ जब प्रतीक के सौतेले भाई आर्य बब्बर ने कहा कि उन्हें और उनके पिता राज बब्बर को इनवाइट नहीं किया गया.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Prateik Babbar New Name
Courtesy: social media

Prateik Babbar New Name: बॉलीवुड एक्टर प्रतीक बब्बर ने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड प्रिया बनर्जी से 14 फरवरी के दिन शादी की थी. इस शादी में सबसे ज्यादा जो चीज हाइलाइट हुई थी वो थी प्रतीक बब्बर के पिता और एक्टर-राजनेता राज बब्बर को गोवा में हुई इस प्राइवेट शादी में इनवाइट नहीं किया गया था.

प्रतीक बब्बर ने हटाया अपने पिता राज बब्बर का सरनेम

प्रतीक के सौतेले भाई आर्य बब्बर ने अपने पिता और उनके परिवार के लिए इस तरह की अनदेखी पर अपनी नाराजगी जाहिर की थी. हाल ही में एक इंटरव्यू में प्रतीक और प्रिया ने अपने इस फैसले के पीछे के कारण के बारे में खुल कर बात की. प्रिया ने कहा, "हम बेफिक्र थे, मेरा परिवार कनाडा से यहां आया था. मेरे सबसे करीबी दोस्त थे. उसकी मौसियां ​​थीं, जिन्होंने उसके दादा-दादी से अलग उसको पाला है. 

हर कोई जिससे हम प्यार करते थे, वहां मौजूद था. इसलिए जो कुछ भी हुआ हम ईमानदारी से कोई कमेंट नहीं करना चाहते क्योंकि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता." राज बब्बर की शादी नादिरा से हुई थी जब उन्हें स्मिता पाटिल से प्यार हो गया था. दोनों ने शादी की और प्रतीक का वेलकम किया.

'मां की तरह बनने का प्रयास कर रहा हूं'

प्रतीक ने कहा, "मैं इनमें से किसी के बारे में नहीं सोच रहा हूं मैं बस इस बारे में सोच रहा हूं कि मुझे और मेरी आत्मा को क्या बेहतर महसूस कराता है और क्या मेरे दिल को मुस्कुराता है, यह नहीं सोच रहा हूं कि क्या यह मेरे करियर पर क्या असर डालेगा. मुझे नतीजों की परवाह नहीं है. मुझे बस इस बात की परवाह है कि जब मैं उस नाम को सुनता हूं तो मुझे कैसा लगता है. मुझे पूरी तरह से और केवल अपनी मां, उनके नाम और उनकी विरासत से जुड़ना है. मुझे नहीं लगता कि किसी और नाम को उस विरासत अगर आप समझ रहे हैं कि मेरा क्या मतलब है. इसे केवल उसका नाम और उसकी विरासत की आवश्यकता है. मैं यही बनने का प्रयास कर रहा हूं. मैं अपनी मां की तरह बनने का प्रयास कर रहा हूं न कि अपने पिता की तरह.'