नई दिल्ली: इन दिनों हर तरफ रामलला के स्वागत की तैयारी चल रही है. हर कोई 22 जनवरी की तैयारी में जोरो-शोरों से लगा हुआ है. अब इस बीच कंगना रनौत भी अयोध्या में रामलला के रंग में लीन दिखीं. एक्ट्रेस की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जोरों-शोरों से वायरल हो रही है जिसमें वह हनुमान गढ़ी में झाड़ू लगाती दिखाई दे रही हैं. कंगना ने झाड़ू लगाने के साथ-साथ वहां पर हवन भी किया. उनके इस वीडियो को दर्शकों ने काफी पसंद किया तो वहीं कुछ उनको ट्रोल भी कर रहे हैं.
Also Read
- मेरे नाम में शिव तो... 22 जनवरी को छुट्टी वाले बयान पर कर्नाटक के डिप्टी सीएम ने BJP पर किया वार
- कश्मीर से कन्याकुमारी तक ही नहीं... अमेरिका से फ्रांस तक में रघुनंदन की प्राण प्रतिष्ठा का जश्न
- कानून के 4 छात्रों ने प्राण प्रतिष्ठा के लिए सार्वजनिक अवकाश के फैसले को हाई कोर्ट में दी चुनौती, आज रात में ही होगी सुनवाई
दरअसल, बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया कुछ तस्वीरें साझा की है जिसको साझा करते हुए उन्होंने लिखा- 'आओ राम आओ.' वहीं कंगना का हनुमान गढ़ी में झाड़ू लगाते हुए वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कंगना ने साड़ी के साथ हैवी ज्वैलरी, हैवी मेकअप और सनग्लासेस कैरी किया है. उनके इस अंदाज के कारण बहुत से लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं. कुछ यूजर्स ने उनके इस अंदाज को देखते हुए कहा कि ये तो साफ-साफ दिखावा हुआ.
#WATCH | Uttar Pradesh: Actress Kangana Ranaut offers prayers at Hanuman Garhi Temple in Ayodhya. pic.twitter.com/YtaGmVEhBg
— ANI (@ANI) January 21, 2024
#WATCH | Uttar Pradesh: Actress Kangana Ranaut participates in cleanliness drive at Hanuman Garhi Temple in Ayodhya.
— ANI (@ANI) January 21, 2024
She is in Ayodhya to attend the Pran Pratishtha ceremony tomorrow. pic.twitter.com/LpElT3ROdf
वहीं कंगना रनौत ने कहा कि, 'हम अपने स्वच्छता अभियान के माध्यम से लोगों को प्रेरित करना चाहते हैं..शहर में सौंदर्यीकरण के साथ, अयोध्या वास्तव में सुंदर दिख रही है.' वहीं एक्ट्रेस ने आगे बोला कि अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया गया है. जगह-जगह पर यज्ञ हो रहे हैं और यहां पर आने के बाद ऐसा लग रहा है कि जैसे हम 'देव लोक' पहुंच गए हैं. कगंना ने अपने पोस्ट में भी इस बात का जिक्र किया है कि भगवान राम कई सालों का वनवास करने बाद अयोध्या वापस आ रहे हैं.