menu-icon
India Daily

Kangana Ranaut: रामलला के भक्ति में लीन हुईं कंगना रनौत, हनुमान गढ़ी में लगाया झाड़ू; लोगो ने कहा- show off

Kangana Ranaut: कंगना ने झाड़ू लगाने के साथ-साथ वहां पर हवन भी किया. उनके इस वीडियो को दर्शकों ने काफी पसंद किया तो वहीं कुछ उनको ट्रोल भी कर रहे हैं.

auth-image
Edited By: Priya Singh
kangana

हाइलाइट्स

  • कंगना रनौत ने हनुमान गढ़ी में लगाया झाड़ू
  • रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या पहुंची कंगना रनौत

नई दिल्ली: इन दिनों हर तरफ रामलला के स्वागत की तैयारी चल रही है. हर कोई 22 जनवरी की तैयारी में जोरो-शोरों से लगा हुआ है. अब इस बीच कंगना रनौत भी अयोध्या में रामलला के रंग में लीन दिखीं. एक्ट्रेस की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जोरों-शोरों से वायरल हो रही है जिसमें वह हनुमान गढ़ी में झाड़ू लगाती दिखाई दे रही हैं. कंगना ने झाड़ू लगाने के साथ-साथ वहां पर हवन भी किया. उनके इस वीडियो को दर्शकों ने काफी पसंद किया तो वहीं कुछ उनको ट्रोल भी कर रहे हैं.

कंगना रनौत ने हनुमान गढ़ी में लगाया झाड़ू

दरअसल, बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया कुछ तस्वीरें साझा की है जिसको साझा करते हुए उन्होंने लिखा- 'आओ राम आओ.' वहीं कंगना का हनुमान गढ़ी में झाड़ू लगाते हुए वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कंगना ने साड़ी के साथ हैवी ज्वैलरी, हैवी मेकअप और सनग्लासेस कैरी किया है. उनके इस अंदाज के कारण बहुत से लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं. कुछ यूजर्स ने उनके इस अंदाज को देखते हुए कहा कि ये तो साफ-साफ दिखावा हुआ.

अदाकारा ने पोस्ट साझा कर कही ये बात

वहीं कंगना रनौत ने कहा कि, 'हम अपने स्वच्छता अभियान के माध्यम से लोगों को प्रेरित करना चाहते हैं..शहर में सौंदर्यीकरण के साथ, अयोध्या वास्तव में सुंदर दिख रही है.' वहीं एक्ट्रेस ने आगे बोला कि अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया गया है. जगह-जगह पर यज्ञ हो रहे हैं और यहां पर आने के बाद ऐसा लग रहा है कि जैसे हम 'देव लोक' पहुंच गए हैं. कगंना ने अपने पोस्ट में भी इस बात का जिक्र किया है कि भगवान राम कई सालों का वनवास करने बाद अयोध्या वापस आ रहे हैं.