menu-icon
India Daily

Prajakta Koli Net Worth: हर महीने प्राजक्ता कोली करती हैं इतनी मोटी कमाई, करोड़ों में हैं एक्ट्रेस की नेटवर्थ

प्राजक्ता कोली देश का सबसे पॉपुलर महिला कॉमेडी यूट्यूब चैनल चलाती हैं. उनके यूट्यूब चैनल मोस्टली सेन के कुल काफी सब्सक्राइबर्स हैं. प्राजक्ता कोली ने अपने करियर की शुरुआत फीवर 104 एफएम के साथ एक रेडियो जॉकी के रूप में की थी.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Prajakta Koli Net Worth
Courtesy: social media

Prajakta Koli Net Worth: जैसे ही हम सोशल मीडिया पर स्क्रॉल करते हैं, तो हमें कुछ पॉपुलर चेहरे दिखते हैं जो पोस्ट, रील्स, यूट्यूब वीडियो के माध्यम से हमारी स्क्रीन पर आते रहते हैं और वे हमारे सोशल मीडिया के पॉपुलर लोग हैं जिन्होंने कई प्लेटफार्म जैसे इंस्टाग्राम, यूट्यूब, फेसबुक पर अपने लिए एक जगह बनाई है. सोशल मीडिया प्रभावितों ने अपने कंटेंट से डिजिटल दुनिया में तूफान ला दिया है. इन्हीं में से एक हैं प्राजक्ता कोली...

हर महीने प्राजक्ता कोली करती हैं इतनी मोटी कमाई

जी हां प्राजक्ता कोली देश का सबसे पॉपुलर महिला कॉमेडी यूट्यूब चैनल चलाती हैं. उनके यूट्यूब चैनल मोस्टली सेन के कुल काफी सब्सक्राइबर्स हैं. प्राजक्ता कोली ने अपने करियर की शुरुआत फीवर 104 एफएम के साथ एक रेडियो जॉकी के रूप में की थी, लेकिन उन्होंने नौकरी छोड़ दी और यूट्यूब को अपना करियर बना लिया, जिसके अब लगभग 7 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. 

करोड़ों में हैं एक्ट्रेस की नेटवर्थ

बता दें कि प्राजक्ता कोली ने 2019 में फोर्ब्स 30 अंडर 30 लिस्ट में जगह बनाई और भारत के पहले युवा जलवायु चैंपियन के रूप में यूएनडीपी में भी शामिल हुई. इनके अलावा उन्होंने "जुग जुग जियो" जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी भूमिकाएं निभाई हैं और लोकप्रिय नेटफ्लिक्स शो "मिसमैच्ड" में अभिनय किया है.

यूट्यूब चैनल के साथ-साथ एक्टिंग भी करती हैं प्राजक्ता कोली

पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, प्राजक्ता की कुल संपत्ति 16 करोड़ रुपये है. इसके अलावा प्राजक्ता यूट्यूब चैनल को चलाने के साथ-साथ एक्टिंग भी करती हैं. प्राजक्ता की सालाना इनकम 16 करोड़ रुपये है और एक महीने में लगभग 16 लाख रुपये कमाती हैं.

प्राजक्ता मुंबई की रहने वाली हैं और उन्होंने नेटफ्लिक्स की सीरीज मिसमैच्ड में भी काम किया है. इसलके बाद से ही उनकी फैन फॉलोइंग और ज्यादा हो गई है. सोशल मीडिया पर भी फैंस उनकी हर एक पोस्ट पर प्यार लुटाते हैं.