menu-icon
India Daily

Prajakta Koli on Marriage: शादी के बाद कैसी चल रही है प्राजक्ता कोली की लाइफ? ऋषि की डिंपल ने तोड़ी चुप्पी

प्राजक्ता कोली सोशल मीडिया की दुनिया का एक जाना माना नाम है. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने बचपन के प्यार वृषांक खनल संग शादी की. इस जोड़े की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गईं. हाल ही में एक इंटरव्यू में प्राजक्ता ने अपनी शादीशुदा जिंदगी के अनुभव साझा किए.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Prajakta Koli on Marriage
Courtesy: Social Media

Prajakta Koli on Marriage: शादी किसी भी इंसान के जीवन का एक खास पड़ाव होती है. यह एक ऐसा मौका होता है, जब खुशियों के साथ-साथ कई जिम्मेदारियां भी साथ आती हैं. साल 2025 की शुरुआत बॉलीवुड और सोशल मीडिया की दुनिया में कई चर्चित शादियों के साथ हुई. इनमें से एक थी मशहूर एक्ट्रेस प्राजक्ता कोली और उनके मंगेतर वृषांक खनल की शादी. इस जोड़े की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गईं. हाल ही में एक इंटरव्यू में प्राजक्ता ने अपनी शादीशुदा जिंदगी के अनुभव साझा किए.

मीडिया के साथ एक खास बातचीत में प्राजक्ता कोली ने वृषांक के साथ अपनी शादी और उसके बाद की जिंदगी के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि शादी को अभी कुछ ही हफ्ते हुए हैं और सब कुछ अभी नया-नया लग रहा है. शादी के बाद वे और वृषांक अपने काम पर लौट आए, जहां से उन्होंने इसे पहले छोड़ा था. 

शादी के तुरंत बाद काम पर लौटीं प्राजक्ता

अपनी शादी के कुछ ही समय बाद काम पर लौटने पर प्राजक्ता ने कहा कि, 'अभी तो बस शुरुआत हुई है. मेरी शादी को एक महीने से भी कम वक्त हुआ है. शादी के कुछ हफ्तों बाद ही हमें काम पर वापस लौटना पड़ा. हमने वहीं से शुरुआत की, जहाँ से छोड़ा था. धीरे-धीरे सब सेटल होगा, मुझे लगता है कि इसमें कुछ समय लगेगा. अभी तक तो मैं बहुत अच्छा वक्त बिता रही हूं.'

प्राजक्ता ने अपनी शादी को एक सपने जैसा बताया. उनके लिए वह दिन किसी जादुई अनुभव से कम नहीं था. उन्होंने कहा कि शादी में सब कुछ वैसा ही हुआ, जैसा वे और वृषांक चाहते थे. वेडिंग प्लानर्स और वृषांक ने छह महीने से ज्यादा की मेहनत के बाद इसे यादगार बनाया. किसी भी तरह की अव्यवस्था के बजाय, दोनों ने अपने खास दिन को पूरी तरह से एंजॉय किया. 

शादी में पूरी हुई हर ख्वाहिश

हर जोड़े की अपनी शादी को लेकर कुछ खास ख्वाहिशें होती हैं. प्राजक्ता ने बताया कि वे और वृषांक अपनी शादी में वह सब कुछ कर पाए, जो वे करना चाहते थे. अपनों के साथ वक्त बिताना, डांस करना, स्वादिष्ट खाना और कराओके में गाने गाना- सब कुछ इस जोड़े ने जी भरकर किया. अपनी वायरल डांस क्लिप का जिक्र करते हुए प्राजक्ता ने कहा: 'हमने जमकर डांस किया. कराओके में अपने पसंदीदा गाने गाए. हर फंक्शन खास था. यह हमारे लिए परफेक्ट था. यह ऐसा नहीं था कि सच होने के लिए बहुत अच्छा था- क्योंकि यह सच में हुआ.'