menu-icon
India Daily

Prabhu Deva Birthday: प्रभु देवा को कैसे मिला इंडिया के 'माइकल जैक्सन' का टैग? इन गानों ने बदली दी किस्मत

'भारतीय माइकल जैक्सन' के नाम से जाने जाने वाले डांसर प्रभु देवा आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. अपनी असाधारण प्रतिभा के साथ, उन्होंने न केवल भारतीय डांस में क्रांति ला दी, बल्कि अभिनय और डायरेक्शन में भी अपनी छाप छोड़ी.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Prabhu Deva Birthday
Courtesy: Social Media

Prabhu Deva Birthday: अपने शानदार डांस टैलेंट के लिए मशहूर प्रभु देवा, 'भारतीय माइकल जैक्सन' के नाम से जाने जाते हैं. आज डांसर 3 अप्रैल को अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं. अपनी असाधारण प्रतिभा के साथ, उन्होंने न केवल भारतीय डांस में क्रांति ला दी, बल्कि अभिनय और डायरेक्शन में भी अपनी छाप छोड़ी. उनकी पहली ऑन-स्क्रीन उपस्थिति 1986 की तमिल फिल्म मौना रागम में थी, जहां उन्होंने पानीविझुम इरावु गाने में बांसुरी बजाई थी. बाद में वे 1988 की तमिल फिल्म अग्नि नचतिरम में बैकग्राउंड डांसर के रूप में दिखाई दिए थे.

एक कोरियोग्राफर के रूप में उनकी यात्रा 1989 में कमल हासन की फिल्म वेत्री विझा से शुरू हुई थी, जिसने उनके शानदार करियर की शुरुआत की. आइए उनके मशहूर डांस नंबरों पर फिर से नजर डालें और जानें कि उन्हें भारतीय माइकल जैक्सन क्यों कहा जाता है.

प्रभु देवा का जन्मदिन

प्रभु देवा के असाधारण नृत्य कौशल और ग्रैविटी को चुनौती देने वाली कोरियोग्राफी स्टाइल, माइकल जैक्सन से काफी प्रभावित है, जिसने उन्हें 'भारतीय माइकल जैक्सन' की उपाधि दिलाई. इसके अलावा, कोरियोग्राफर सह एक्टर ने खुले तौर पर महान नर्तक को एक प्रमुख प्रेरणा और रोल मॉडल के रूप में स्वीकार किया है और प्रभु के नृत्य रूप पर बाद के प्रभाव उनकी तारीफ का प्रमाण है.

अक्सर, प्रभु देवा को भारत में फिल्म कोरियोग्राफी में क्रांति लाने का श्रेय दिया जाता है, जिसके लिए उन्हें बेस्ट कोरियोग्राफी के लिए दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिले.

प्रभु देवा के बेस्ट पॉपुलर डांस नंबर

मुकाबला मुकाबला: 1994 की फिल्म हमसे है मुकाबला के इस पॉपुलर गाने में, प्रभु देवा ने दूसरे डांसर के साथ एक उच्च-ऊर्जा नृत्य प्रदर्शन किया. इस गाने को एआर रहमान ने कंपोज किया था जबकि बोल पीके मिश्रा ने लिखे थे. 

गो गो गोविंदा: यह गाना 2012 की हिंदी फिल्म OMG - ओह माय गॉड! से है, जिसे उमेश शुक्ला ने डायरेक्ट किया था. इसे प्रभु देवा ने कोरियोग्राफ किया था और हिमेश रेशमिया ने संगीत दिया था, जबकि शब्बीर अहमद ने इसके बोल लिखे थे. 

उर्वशी उर्वशी: 1994 की तमिल फिल्म कधलान का यह जोशीला गाना प्रभु देवा और नगमा अहम किरदार में हैं. ए आर रहमान द्वारा रचित और वैरामुथु द्वारा लिखित, भारतीय शास्त्रीय और पश्चिमी संगीत का यह मिश्रण, जब आकर्षक बोलों के साथ जोड़ा गया, तो चार्टबस्टर बन गया. 

के के सेरा: अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित और नम्रता शिरोडकर की मुख्य भूमिकाओं वाला गीत के सेरा सेरा 1999 की हिंदी फिल्म पुकार का एक लोकप्रिय भारतीय गीत है, जिसे राजकुमार संतोषी ने निर्देशित किया था.