Prabhas Marriage: प्रभास एक बार फिर अपनी शादी की अफवाहों को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में ऐसी खबरें है कि एक्टर हैदराबाद के एक बड़े बिजनेसमैन की बेटी से शादी करने जा रहे हैं. हालांकि अब इस अफवाह पर प्रभास की टीम ने रिएक्ट किया है. प्रभास की शादी की खबर पूरी तरह से गलत साबित हुई है. अभिनेता की टीम ने इस बारे में जानकारी दी और इसे 'फर्जी खबर' करार दिया है.
45 की उम्र में गुपचुप शादी कर रहे हैं प्रभास?
बुधवार को एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि 45 वर्षीय अभिनेता प्रभास जल्द ही हैदराबाद के एक बिजनेसमैन की बेटी से शादी करने वाले हैं. रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि शादी की तैयारियां शुरू हो गई हैं और प्रभास के चाचा कृष्णम राजू की पत्नी श्यामला देवी इस पर विचार कर रही हैं. हालांकि यह खबर झूठी निकली. हालांकि जब प्रभास की टीम से संपर्क किया गया तो उन्होंने इस रिपोर्ट को खारिज करते हुए कहा, "यह एक फर्जी खबर है. कृपया इसे नजरअंदाज करें."
प्रभास भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के सबसे काबिल कुंवारे अभिनेताओं में से एक हैं और उनकी पर्सनल लाइफ अक्सर मीडिया की सुर्खियों में रहती है. हालांकि उन्होंने हमेशा अपनी पर्सनल चीजों को सीक्रेट रखा है, लेकिन उनके और उनकी को-एक्ट्रेस के बीच रिश्तों को लेकर कई अफवाहें फैल चुकी हैं. पहले ऐसी चर्चा थी कि प्रभास अपनी 'बाहुबली' एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी को डेट कर रहे हैं और दोनों शादी करने वाले हैं. हालांकि दोनों ने इन अफवाहों का खंडन किया था.
हाल ही में प्रभास और 'आदिपुरुष' की एक्ट्रेस कृति सेनन के रिश्ते को लेकर भी कई अफवाहें उठी थीं. भेड़िया फिल्म के प्रमोशन के दौरान वरुण धवन ने प्रभास और कृति के बीच रिश्ते के संकेत दिए थे, लेकिन कृति ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इन अफवाहों का खंडन करते हुए कहा था, "यह न तो प्यार है, न ही पीआर... हमारी मस्ती-मजाक के चलते कुछ अजीब अफवाहें उड़ी हैं."