menu-icon
India Daily

क्या प्रभास की इस एक्ट्रेस का है पाकिस्तानी मिलिट्री से कोई कनेक्शन? सामने आई सच्चाई

पहलगाम में पर्यटकों की क्रूर हत्या के बाद कई लोग फवाद खान की अपकमिंग फिल्म 'अबीर गुलाल' को भारत में रिलीज न करने की मांग कर रहे थे, ऐसे में अब एक्टर की फिल्म भारत में रिलीज होने से रोक दी गई है. अब प्रभास की फिल्म 'फौजी' की लीड एक्ट्रेस इमानवी को लेकर भी कहा जा रहा है कि उनका पाकिस्तानी सेना के साथ कोई कनेक्शन है. चलिए जानते हैं कि सच्चाई क्या है. 

auth-image
Edited By: Antima Pal
Prabhas Fauji co star Imanvi
Courtesy: Twitter

Prabhas Fauji co star Imanvi: पहलगाम आतंकी हमले ने शोबिज इंडस्ट्री के कुछ लोगों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी कर दी है. यूजर्स पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान और वाणी कपूर की आने वाली फिल्म अबीर गुलाल का बहिष्कार करने की मांग कर रहे थे,  ऐसे में अब एक्टर की फिल्म भारत में रिलीज होने से रोक दी गई है. अब प्रभास की फिल्म 'फौजी' की लीड एक्ट्रेस इमानवी को लेकर भी कहा जा रहा है कि उनका पाकिस्तानी सेना के साथ कोई कनेक्शन है.

क्या प्रभास की इस एक्ट्रेस का है पाकिस्तानी मिलिट्री से कोई कनेक्शन? 

कुछ दावों में कहा गया कि इमानवी के नाम से मशहूर इमान इस्माइल की जड़ें पाकिस्तानी सेना से जुड़ी हुई हैं. हालांकि अभिनेत्री ने अब इन अफवाहों पर सफाई दी है. अपने इंस्टाग्राम पर इमानवी ने आतंकी हमले और उनके खिलाफ फैलाई जा रही झूठी अफवाहों के बारे में बात करते हुए एक लंबा नोट लिखा. उन्होंने यह लिखकर शुरुआत की कि उनकी हार्दिक संवेदना उन परिवारों के साथ है जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. 

इसके अलावा उन्होंने अपनी पहचान और अपने परिवार के बारे में फैली अफवाहों को इसे नफरत फैलाने के लिए फैलाई गई फर्जी खबर बताया. उन्होंने लिखा, "सबसे पहले, मेरे परिवार में कोई भी कभी भी पाकिस्तानी सेना से जुड़ा नहीं रहा है या वर्तमान में नहीं है. यह और कई अन्य झूठ ऑनलाइन ट्रोल द्वारा केवल नफरत फैलाने के उद्देश्य से गढ़े गए हैं."

600 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म फौजी

आखिर में एक्ट्रेस ने लिखा, "जैसा कि हम जीवन के दुखद नुकसान पर शोक मनाते हैं, आइए प्यार फैलाना और एक-दूसरे का उत्थान करना जारी रखें. फिल्म 'फौजी' की बात करें तो यह फिल्म 600 करोड़ रुपये के बजट में बनी सबसे महंगी फिल्मों में से एक बताई जा रही है. यह 2026 में रिलीज होने वाली है.