menu-icon
India Daily

Kalki 2898 AD की कमाई में आई 50 प्रतिशत की गिरावट, फिर भी बॉक्स ऑफिस पर मचा रही धमाल

साउथ के सुपरस्टार प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन स्टारर फिल्म 'कल्कि 2898 AD' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को फैंस का काफी प्यार मिल रहा है. फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि फिल्म 'कल्कि 2898 AD' ने कितनी कमाई की.

auth-image
Edited By: India Daily Live
KALKI AD
Courtesy: Social Media

Kalki 2898 AD Box Office Collection: साउथ के सुपरस्टार प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन स्टारर फिल्म 'कल्कि 2898 AD' 27 जून को रिलीज होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर अभी भी अपनी पकड़ बनाए हुए है. नाग अश्विन द्वारा निर्मिता कल्कि भारतीय सिनेमा की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग (घरेलू स्तर पर) करने वाली फिल्म बनी है. हालांकि, खबरों के मुताबिक, प्रभास और दीपिका पादुकोण स्टारर इस फिल्म ने 50प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट देखी. 

अगर Kalki 2898 AD के पहले दिन की कमाई की बात करें तो इसने ग्लोबल बिजनेस लगभग 200 करोड़ रुपये का किया. पहले दिन की कमाई के बाद 'कल्कि 2898 AD' के दूसरे दिन के कलेक्शन में 50% से ज़्यादा की गिरावट देखने को मिली. फिल्म कल्कि ने दूसरे दिन भारत में ₹ 39.77 करोड़ रुपये की कमाई की. हालाँकि, कल्कि 2898 AD के तेलुगु भाषा की टिकट काफी ज्यादा बिकीं.  'कल्कि 2898 AD' हिंदी भाषा के अलावा, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज हुई है.

फिल्म की कमाई

फिल्म 27 जून को रिलीज हुई जिस दिन इंग्लैंड वर्सेज भारत का मैच था इसके बावजूद भी कल्कि ने काफी अच्छा कलेक्शन किया. इस फिल्म ने हिन्दी में 45 करोड़, तेलुगू में 91.45 करोड़, तमिल में 8 करोड़, मलयालम में 4.2 करोड़ और कन्नड़ में 65 लाख की कमाई की है. वहीं वर्ल़्वाइड कलेक्शन को लेकर लोगों का कहना है कि फिल्म 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है.

फिल्म की कहानी में डायरेक्टर नाग अश्विन ने पूरी कोशिश की है कि वो दर्शकों को एक ऐसी दुनिया दिखाएं जो पूरी तरह से काल्पनिक है और आपको इंडियन सिनेमा में कम ही देखने को मिली है. फिल्म की कहानी पहले हाफ में तो आपके ऊपर से जाएगी लेकिन सेकेंड हाफ आपको काफी पसंद आने वाली है. फिल्म को देखने के बाद आपको समझ आएगा कि इस फिल्म के मेन हीरो तो अमिताभ बच्चन निकले.