अपनी कातिल अदाओं, ड्रेस, फोटोज के जरिए हमेशा सुर्खियों में बनी रहने वाली एक्ट्रेस पूनम पांडे का एक ताजा वीडियो सोशल मीडिया पर आग लगा रहा है. यह वीडियो है ही कुछ ऐसा कि आप इसे बार-बार रिवाइंड कर देखने पर मजबूर हो जाएंगे. यह वीडियो एक इवेंट का है जहां पूनम पांडे बिना अंडरवियर पहनकर ही पहुंच गईं. उनका यह राज राज ही बना रहता लेकिन उनकी दोस्त ने उन्हें गोद में उठाया और पूनम बिना अंडरवियर पहने कैमरे में कैद हो गईं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो आग की तरह फैल रहा है.
क्या जानबूझकर करवाया ऐसा
नहीं पहनी #PoonamPandey ने
— HasnaZarooriHai🇮🇳 (@HasnaZaruriHai) December 12, 2024
😮😮😮😮😮😮 pic.twitter.com/Qx7bNCyf6u
हालांकि जब पूनम की सच्चाई कैमरे में कैद हो गई तो उन्होंने कुछ सेकेंड के लिए तो अटपटा फील किया लेकिन बाद में वह नॉर्मल हो गईं और फोटो खिंचाने लगी.
पहली बार नहीं
विवादों के जरिए सुर्खियों में बने रहना पूनम पांडे की आदत बन गई है. इससे पहले भी वह कई बार ऐसा कर चुकी हैं जिससे उन्हें सुर्खियों में जगह मिले. हालांकि जो भी हो पूनम के फैंस को उनका यह अंदाज पसंद है और अपने फैंस को खुश करना पूनम की जिम्मेदारी है जिसे वह बखूबी निभा भी रही हैं.