menu-icon
India Daily

जब पति को सबक सिखाने के लिए इस एक्ट्रेस ने दूसरे मर्द से बनाया था रिश्ता, शादी के उठा भरोसा तो फिर किया कुछ ऐसा...

Poonam Dhillon Birthday: हिंदी सिनेमा में चंद ऐसी एक्ट्रेसेस हैं जो अपने बहुमुखी अभिनय से दर्शकों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ देतीहैं. उन्हीं में से एक पूनम ढिल्लों हैं. आज एक्ट्रेस अपना जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर आइए जानते हैं उनके इंतकाम की कहानी.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Poonam Dhillon Birthday
Courtesy: Social Media

Poonam Dhillon Birthday: पूनम ढिल्लों हिंदी सिनेमा की उन चंद एक्ट्रेसेस में से एक हैं जिन्होंने अपने बहुमुखी अभिनय से दर्शकों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ी है. उनकी मासूम आंखें और मनमोहक मुस्कान ने लाखों लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. 16 साल में पूनम ने अपनी पहली फिल्म साइन की. जिसमें वह अमिताभ बच्चन, राखी, शशि कपूर और संजीव कुमार जैसी मशहूर हस्तियों के साथ दिखाई दीं थी. 

पूनम अपनी कल्ट फिल्म नूरी पर काम करते समय स्कूल में थीं और सुबह दिल्ली में परीक्षा देती थीं और शाम को शूटिंग के लिए मुंबई जाती थीं. पूनम ढिल्लों ने 1988 में अशोक ठाकेरिया से शादी की और इस जोड़े के दो बच्चे अनमोल ठाकेरिया और पालोमा ठाकेरिया हैं. पूनम ढिल्लों अपने समय की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक थीं. इसके अलावा एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खबरों में रहती थीं.

परेशानियों से भरी पूनम ढिल्लों की शादीशुदा जिंदगी

पूनम ढिल्लों की मुलाकात प्रोड्यूसर अशोक ठाकेरिया से उनके कॉमन फ्रेंड्स की होली पार्टी में हुई थी और दोनों की दोस्ती देखते ही देखते हो गई. दोनों की दोस्ती ने प्यार का रुख मोड़ा और दोनों ने शादी कर ली. हालांकि, जल्द ही पूनम और अशोक की शादीशुदा जिंदगी में परेशानियां आने लगीं क्योंकि अशोक उन्हें बिल्कुल भी समय नहीं देते थे.

वह खुद को काम में व्यस्त रखते थे और जब से पूनम ने एक्टिंग से ब्रेक लिया, उन्हें अपने करियर की याद आने लगी. जैसे-जैसे साल बीतते गए, उनकी अनबन बढ़ती गई और दोनों हर बात पर झगड़ने लगे. पूनम को लगा कि अशोक उन्हें बिल्कुल भी समय नहीं देते. 

पति से बदला लेने के लिए एक्सट्रा मेरिटल अफेयर

पूनम अशोक से तलाक लेना चाहती थीं और उन्होंने कानूनी मदद लेनी शुरू कर दी. शादी के कुछ सालों बाद अशोक ने एक्सट्रा मेरिटल अफेयर किया और यह ताबूत में आखिरी कील साबित हुआ. पूनम असुरक्षित थी और जब उसने अशोक से इस बारे में पूछा तो उसने न तो इनकार किया और न ही अपने अफेयर को छिपाने की कोशिश की बल्कि उसके लिए वफादार रहने का वादा किया.