नई दिल्ली: बिग बॉस में हर दिन कोई न कोई नया हंगामा होता ही रहता है. बीते दिनों फलक नाज का एलिमिनेशन हुआ. अभी फलक के जाने का गम घर वाले सहन भी नहीं पाए थे कि एक और सदस्य ने इस घर को अलविदा कह दिया. ये सदस्य कोई और नहीं बल्कि घर की सबसे दमदार मेंबर्स में से एक पूजा भट्ट हैं. जी हां. पूजा भट्ट घर से बाहर हो चुकी हैं.