Ground Zero Actor Emraan Hashmi: यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया ने अपने नए पॉडकास्ट में अभिनेता इमरान हाशमी के साथ अपने 'लो फेज' के बारे में बात की. अभिनेता ने बॉलीवुड में दोस्ती के बारे में खुलकर बातचीत की और बताया कि कैसे इंडस्ट्री में 'दोस्त' शब्द का गलत इस्तेमाल किया जाता है.
इमरान हाशमी ने खोली रणवीर अल्लाहबादिया की आंखें!
यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया ने अपने नए पॉडकास्ट में अभिनेता इमरान हाशमी के साथ अपने 'लो फेज' और मुश्किल समय के दौरान की दोस्ती पर चर्चा की. अपनी अपकमिंग फिल्म 'ग्राउंड जीरो' का प्रमोशन करते हुए इमरान हाशमी ने कहा कि उन्हें पता था कि इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद के बीच अल्लाहबादिया के साथ क्या हो रहा था. अल्लाहबादिया समय रैना के इंडियाज गॉट लेटेंट शो में पैरेंटल सेक्स के बारे में मजाक करने के कारण विवादों में घिर गए थे.
बीयरबाइसेप्स के नाम से मशहूर रणवीर अल्लाहबादिया ने अपने यूट्यूब शो टीआरएस - द रणवीर शो में इमरान हाशमी का स्वागत किया. दोस्ती के बारे में बात करते हुए, 'मर्डर' अभिनेता ने चर्चा की कि कैसे पॉपुलैरिटी और नाकामयाबी ने उन्हें यह समझने में मदद की कि उनके सच्चे दोस्त कौन हैं.
'बाकी सभी चुपचाप चले जाते हैं'
शो में आगे रणवीर बोले कि "बीते 2-3 महीनों में मेरी लाइफ में क्या हुआ है मुझे नहीं पता है," उन्होंने 'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद का जिक्र करते हुए कहा. इमरान ने इसपर तुरंत कहा, "हर कोई जानता है." एक्टर ने कहा कि, "जब आप परेशानी में होते हैं, तो आपको पता चलता है कि आपके सच्चा दोस्त कौन हैं. बाकी सभी चुपचाप चले जाते हैं और फिर आपके पास वे लोग रह जाते हैं जो वाकई मायने रखते हैं. जब आप मुश्किल में होते हैं, तो वे ही आपका साथ देते हैं. वे ही आपके सच्चे दोस्त हैं."
'इंडस्ट्री में 'दोस्त' शब्द का होता है मिसयूज'
इमरान हाशमी ने यह भी बताया कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में 'दोस्त' शब्द का सबसे ज़्यादा मिसयूज किया जाता है. बॉलीवुड में जो लोग साथ में पार्टी भी करते हैं वो भी सिर्फ आपसे कुछ लेने या पाने के लिए ही आपकी लाइफ में आते है. ऐसे रिश्ते सिर्फ जरूरत के रिश्ते होते हैं, असली दोस्ती नहीं, यह भी ग्लैमर का हिस्सा है."