Chhaava: विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' के मुरीद हुए पीएम नरेंद्र मोदी, बांधे तारीफों के पुल, देखें वीडियो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित हिंदी फिल्म 'छावा' की सराहना की और कहा कि यह फिल्म इन दिनों पूरे देश में धूम मचा रही है. पीएम ने फिल्म उद्योग में योगदान के लिए महाराष्ट्र और मुंबई की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने मराठी और हिंदी फिल्म उद्योग दोनों को एक नई ऊंचाई दी है.

social media

Chhaava: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित हिंदी फिल्म 'छावा' की सराहना की और कहा कि यह फिल्म इन दिनों पूरे देश में धूम मचा रही है. पीएम ने फिल्म उद्योग में योगदान के लिए महाराष्ट्र और मुंबई की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने मराठी और हिंदी फिल्म उद्योग दोनों को एक नई ऊंचाई दी है.

पीएम मोदी ने 'छावा' की सराहना की

प्रधानमंत्री ने महान मराठा शासक की वीरता की सराहना करते हुए छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित फिल्म की सराहना की.  पीएम ने कहा कि “यह महाराष्ट्र और मुंबई है जिसने मराठी के साथ-साथ हिंदी सिनेमा को एक नई ऊंचाई दी है और इन दिनों छावा पूरे देश में धूम मचा रहा है. इन दिनों तो छावा की धूम मची हुई है. संभाजी महाराज की वीरता का इस रूप में परिचय शिवाजी सावंत के मराठी उपन्यास द्वारा किया गया है.' 

बता दें कि विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और तब से दर्शकों की खूब तारीफ बटोर रही है. फिल्म 200 करोड़ रुपये के क्लब में भी शामिल हो गई और अब तक 219.75 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. संभाजी महाराज मराठा साम्राज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज के सबसे बड़े पुत्र थे. इसी के साथ जैसे-जैसे फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी छलांग लगा रही है, इसे टैक्स फ्री करने की मांग बढ़ गई है. महाराष्ट्र और गोवा पहले ही फिल्म को टैक्स-फ्री कर चुके हैं.