menu-icon
India Daily

'पायल कपाड़िया आप पर भारत को गर्व है..', इन लड़कियों ने ऐसा क्या किया जो PM मोदी से लेकर राहुल गांधी तक ने दी बधाई

PM Narendra Modi Praises Payal Kapadia: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पायल कपाड़िया को उनकी फिल्म 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' के लिए कान्स फिल्म फेस्टिवल में ग्रांड प्रिक्स अवॉर्ड मिलने पर खुशी जताई है और बधाई दी है. जानिए PM ने सोशल मीडिया में क्या लिखा?

auth-image
Edited By: India Daily Live
PM Modi Payal Kapadia
Courtesy: Social Media

PM Narendra Modi Praises Payal Kapadia: 14 मई से आयोजित कांस इवेंट का 25 मई को आखिरी दिन रहा. इसमें भारत का डंका बजा और देश के हिस्से में दो अवॉर्ड आए. पायल कपाड़िया की फिल्म 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' को ग्रांड प्रिक्स अवॉर्ड मिला. वहीं अनसूया सेनगुप्ता ने बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड पाया. अब इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने पायल कपाड़िया को शाबाशी के साथ बधाई दी है. इसके लिए उन्होंने एक ट्वीट किया है.

कांस के मंच पर 30 साल बाद भारतीय फिल्म को कोई अवॉर्ड मिला है. ये फिल्म कॉम्पिटिशन सेक्शन में दिखाई जाने वाली पहली इंडियन फिल्म बन गई. इसका निर्देश और लेखन दोनो ही पायल कपाड़िया ने किया है. प्रधानमंत्री के साथ ही इस उपलब्धि पर फिल्मी सितारे खुश है और लगातार इसे जाहिर कर रहे हैं.

क्या बोले प्रधानमंत्री ?

प्रधानमंत्री ने पायल को बधाई देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर पोस्ट किया  है. उन्होंने लिखा 'भारत को पायल कपाड़िया पर गर्व है, जिन्होंने 77वें कान फिल्म फेस्टिवल में अपनी फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ के लिए ग्रैंड प्रिक्स जीतकर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है.'

पोस्ट में आगे PM मोदी ने लिखा 'FTII की पूर्व छात्रा पायल की असाधारण प्रतिभा वैश्विक मंच पर चमकती रहे. जिन्होंने भारत में समृद्ध कला की झलक दिखाई है. यह प्रतिष्ठित सम्मान न केवल उनके असाधारण कौशल का सम्मान है. बल्कि यह भारतीय फिल्म निर्माताओं की नई पीढ़ी को भी प्रेरित करता है.'

पायल ने जताया PM का आभार

प्रधानमंत्री के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए पायल कपाड़िया ने भी पोस्ट किया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया X हैंडल पर लिखा 'आपकी सराहना भरे शब्दों के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. आपका प्रोत्साहन मेरे लिए बहुत मायने रखता है.'

राहुल गांधी ने दी बधाई

राहुल गांधी ने लिखा 'ये चमकते भारतीय सितारे हैं. प्रतिष्ठित ग्रैंड प्रिक्स पुरस्कार जीतने के लिए पायल कपाड़िया और 'ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट' की पूरी टीम को बधाई. 'द शेमलेस' में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीतने के लिए अनसूया सेनगुप्ता को बधाई. इन महिलाओं ने इतिहास रचा है.'

'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' की कहानी

'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' फिल्म की कहानी प्रभा और अनु नाम की दो मलयाली नर्स पर है. ये मुंबई में रहती हैं और अपने रिलेशनशिप में स्ट्रगल कर रही हैं. फिल्म में पार्वती नाम की एक महिला की भी कहानी है. कुल मिलाकर तीनों का कहानी से ये दिखाया गया है कि समाज में महिलाओं की क्या स्पेस है. वो कैसे अपनी लाइफ दूसरों के लिए बिता देती हैं. लेकिन, उन्हें मिलता क्या है?