menu-icon
India Daily

कौन हैं Lil Yachty जिनके वीडियो से बना PM मोदी का डांस Video, समझिए

सोशल मीडिया पर पीएम मोदी का एक डीपफेक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह डांस करते दिख रहे हैं अब इस वीडियो को खुद पीएम ने रिशेयर किया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
modi

सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां आपको कब कौन सी वीडियो दिख जाए, आपका कौन सा वीडियो वायररल हो जाए ये आपको भी नहीं पता होगा. अक्सर लोग अपने हाथ में फोन लिए उंगली की मदद से इंस्टाग्राम, फेसबुक, एक्स और यूट्यूब स्क्रॉल करते है.

इस दौरान कई ऐसी वीडियो होती है जिसको देखकर आप काफी हंसते हैं तो किसी वीडियो को देखते ही आप इमोशनल हो जाते हैं. आज कल डीपफेक वीडियो का काफी ट्रेंड चल रहा है, कई सितारों का डीपफेक वीडियो सामने आ चुका है किसी का कॉमेडी वीडियो तो वहीं कुछ के इतने अश्लील वीडियो की उन्होंने शिकायत तक की है.

आजकल अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं तो आपको प्रधानमंत्री की भी कई डीपफेक वीडियो मिली होंगी जिसमें किसी और के बॉडी पर उनका चेहरा लगा दिया है. अब इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह डांस करते दिख रहे है. यह वीडियो काफी फनी है और इस वीडियो को पीएम मोदी ने खुद अपने एक्स पर शेयर किया है, आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला-

दरअसल, कृष्णा नाम के एक यूजर ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें प्रधानमंत्री मोदी पीला कुर्ता पहने डांस कर रहे हैं, अगर आप इस वीडियो को ध्यान से देखें तो आपको इसमें समझ में आ जाएगा कि ये डीपफेक वीडियो है जो कि किसी और के चेहरे पर PM का चेहरे लगाया गया है.

आपको बता दें कि मोदी के चेहरे के पीछे जिसका असली चेहरा है उस शख्स का नाम Lil Yachty है. जी हां, ये वीडियो Lil Yachty का है जिसको शेयर करते हए शख्स ने कैप्शन में लिखा- 'यह वीडियो इसलिए पोस्ट कर रहा हूं क्योंकि मुझे पता है कि 'द डिक्टेटर' मुझे इसके लिए गिरफ्तार नहीं कराएगा.' 

पीएम मोदी ने कृष्णा के डीपफेक वीडियो को अपने एक्स पर रिशेयर करते हुए लिखा- 'आपकी तरह मैंने भी अपने आप को डांस करते हुए देखकर काफी एन्जॉय किया. क्रिएटिविटी लेवल काफी बढ़िया है और ये पोल सेंशन अच्छा लगा.'