menu-icon
India Daily

Piku Re Release Date: फैंस के लिए गुड न्यूज, सिनेमाघरों में दोबारा आ रही इरफान खान की 'पीकू', दीपिका पादुकोण हुई इमोशनल

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने अनाउसमेंट की है कि 2015 में आई उनकी फिल्म 'पीकू' को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज किया जाएगा. इस मौके पर एक्ट्रेस भावुक भी हो गई. 

auth-image
Edited By: Antima Pal
Piku Re Release Date:
Courtesy: Twitter

Piku Re Release Date: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर अपनी 2015 की फिल्म 'पीकू' को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज करने की अनाउसमेंट की है. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया जिसमें उनके को-स्टार अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म के कुछ यादगार सीन भी हैं, जिससे फैंस की पुरानी यादें ताजा हो गईं. शूजित सरकार द्वारा निर्देशित इस कॉमेडी-ड्रामा फिल्म में इरफान खान, मौसमी चटर्जी, रघुबीर यादव और जीशु सेनगुप्ता भी हैं. इस बॉलीवुड फिल्म का निर्माण रोनी लाहिड़ी, एनपी सिंह और स्नेहा रजनी ने किया है.

सिनेमाघरों में दोबारा आ रही इरफान खान की 'पीकू'

पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'एक ऐसी फिल्म जो हमेशा मेरे दिल में रहेगी, 'पीकू' अपनी 10वीं सालगिरह मनाने के लिए 9 मई, 2025 को सिनेमाघरों में वापस आ रही है. एक यूजर ने लिखा, 'मैंने अब तक देखी सबसे अच्छी फिल्मों में से एक! मेरी मां को यह बहुत पसंद है'. एक दूसरे यूजर ने कमेंट किया, 'मेरी कम्फर्ट मूवी', इस पोस्ट को अब तक हजारों लाइक और कमेंट मिल चुके हैं.

इस तारीख को फिर से रिलीज होगी 'पीकू'

2015 की 'पीकू' फिल्म को फिर से रिलीज करने की अनाउसमेंट दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने की थी. वीडियो में उन्हें अपने फैंस से 9 मई, 2025 को सिनेमाघरों में जाकर कॉमेडी-ड्रामा फिल्म देखने के लिए कहते हुए देखा जा सकता है. बता दें कि 'पीकू' एक बेटी और उसके पिता के बीच के रिश्ते के बारे में है. फिल्म एक बूढ़े पिता (अमिताभ बच्चन द्वारा अभिनीत) की कहानी है, जो कब्ज से पीड़ित है. शूजित सरकार द्वारा निर्देशित यह फिल्म 8 मई, 2025 को अपनी 10वीं वर्षगांठ पूरी करेगी. दिवगंत एक्टर इरफान खान के फैंस के लिए 'पीकू' का दोबारा रिलीज होना वाकई गुड न्यूज है. फैंस एक बार फिर अपने फेवरेट एक्टर की एक्टिंग दोबारा बड़े  पर्दे पर देख सकेंगे.