Phule Box Office Collection Day 1: प्रतीक गांधी और पत्रलेखा की फिल्म 'फुले' 25 अप्रैल को रिलीज हो गई है. चलिए जानते हैं कि आखिर दर्शकों ने इस फिल्म को कितना पसंद किया है और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले दिन कितनी कमाई कर पाई है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने केवल 24 लाख रुपये कमाए है. ध्यान देने वाली बात ये है कि 25 अप्रैल को ही रिलीज हुई इमरान हाशमी की 'ग्राउंड जीरो' ने भी कुछ खास कमाल नहीं दिखाया है. इस शुक्रवार रिलीज हुई फिल्में अब अक्षय कुमार, अनन्या पांडे और आर माधवन की ऐतिहासिक ड्रामा 'केसरी: चैप्टर 2' से भिड़ रही हैं.
कैसा रहा प्रतीक गांधी की फिल्म 'फुले' का पहला दिन
इस बायोपिक ने ऐतिहासिक शख्सियतों ज्योतिराव और सावित्रीबाई फुले के चित्रण के कारण अपनी रिलीज से पहले ही विवाद खड़ा कर दिया था. महाराष्ट्र में ब्राह्मण संगठनों की ओर से फिल्म की आलोचना की गई जिसके कारण इसकी रिलीज में देरी हुई. प्रतीक गांधी और पत्रलेखा अभिनीत 'फुले' 19वीं सदी के समाज सुधारकों को एक श्रद्धांजलि है. एक ऐतिहासिक सामाजिक नाटक अनंत महादेवन निर्देशित महात्मा ज्योतिराव फुले और उनकी पत्नी सावित्रीबाई फुले की विरासत का एक विचारशील चित्रण है. यह एक मजबूत संदेश देता है कि कैसे क्रांतिकारियों ने जातिगत भेदभाव के खिलाफ लड़ाई और महिलाओं को सशक्त बनाकर अपने शैक्षिक और बौद्धिक कौशल के आधार पर एक महत्वपूर्ण बदलाव को बढ़ावा दिया.
जानें कलेक्शन
बता दें कि अनंत महादेवन के निर्देशन में बनी फिल्म 'फुले' को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. क्योंकि यह फिल्म जातिवाद और शिक्षा पर बेस्ड है. ऐसे में कुछ लोगों ने इस फिल्म को लेकर खूब बवाल मचाया. इसके बाद सेंसर बोर्ड ने भी इस फिल्म में कई सीन में कांट-छांट के बाद रिलीज करने की परमिशन दी. फिल्म ने पहले दिन कुछ खास कमाल नहीं दिखाया है. फुले की कमाई ही लाखों की डिजिट में हुई है. अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में प्रतीक गांधी की फिल्म सिनेमाघरों में क्या कमाल दिखा पाती है.