menu-icon
India Daily

सैफ अली खान पर हमला करने वाला निकला बांग्लादेशी! जानें मोहम्मद शहजाद कैसे बना विजय दास? क्यों छिपाई पहचान?

तीन दिन की कड़ी जांच और मुंबई पुलिस की 35 टीमों की अथक मेहनत के बाद, एक्टर सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर में चोरी और हमले के आरोपी को आखिरकार ठाणे के कासरवडावली से गिरफ्तार कर लिया गया.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Vijay Das
Courtesy: Social Media

Vijay Das: तीन दिन की कड़ी जांच और मुंबई पुलिस की 35 टीमों की अथक मेहनत के बाद, एक्टर सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर में चोरी और हमले के आरोपी को आखिरकार ठाणे के कासरवडावली से गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी की पहचान मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के रूप में हुई है, जो फर्जी नाम विजय दास का इस्तेमाल कर रहा था.

गुरुवार रात करीब 1:37 बजे शहजाद सैफ के घर में दाखिल हुआ, जिसे एक्टर के छोटे बेटे जेह के कमरे में घरेलू सहायक ने देखा. इसके बाद सैफ और करीना कपूर खान मौके पर पहुंचे. शहजाद ने सैफ पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें अभिनेता की गर्दन और पीठ पर चोटें आईं. सैफ को तुरंत अस्पताल ले जाया गया और उनकी दो सर्जरी हुईं. सीसीटीवी फुटेज में शहजाद को बिल्डिंग से भागते हुए देखा गया. इसके बाद वह दादर रेलवे स्टेशन और अन्य स्थानों पर भी नजर आया.

गिरफ्तारी और आरोपी की पहचान

आरोपी को ठाणे के एक श्रमिक शिविर से गिरफ्तार किया गया. पुलिस के मुताबिक, आरोपी का असली नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद है. उसने गिरफ्तारी से बचने के लिए विजय दास, बिजॉय दास, और मोहम्मद इलियास जैसे नामों का इस्तेमाल किया. वह पश्चिम बंगाल का निवासी होने का दावा कर रहा है, लेकिन पुलिस को शक है कि वह बांग्लादेशी नागरिक है. आरोपी के पास कोई वैध भारतीय दस्तावेज नहीं मिला है. वह 4-5 महीने पहले मुंबई आया और एक हाउसकीपिंग एजेंसी में काम करता था. 

पुलिस का बयान

डीसीपी जोन 9 दीक्षित गादम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'आरोपी के पास से कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला है. प्रथम दृष्टया, यह मानने के पर्याप्त सबूत हैं कि वह बांग्लादेशी नागरिक है. उसे डकैती के इरादे से सैफ अली खान के घर में घुसने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आगे की जांच के लिए उसे अदालत में पेश किया जाएगा.' आरोपी ने गिरफ्तारी से बचने के लिए मोबाइल फोन बंद रखा और समाचार चैनलों के जरिए जानकारी जुटा रहा था. घटना के बाद मुंबई पुलिस ने आरोपी की तस्वीरें और पोस्टर सार्वजनिक किए, जिससे उसकी पहचान में मदद मिली.

मुंबई पुलिस आरोपी की पृष्ठभूमि की गहन जांच करेगी. अगर वह अवैध रूप से भारत में घुसा है, तो उस पर विदेशी नागरिकता कानून के तहत भी कार्रवाई की जाएगी.