menu-icon
India Daily

आमिर खान की एक्स वाइफ किरण और रीना को साथ देख लोग हुए हैरान, ये है वजह

Aamir-Kiran: रीना दत्ता और किरण राव बीते दिन मुंबई के एक बुक इवेंट में शामिल हुईं, जहां से उनका एक वीडियो सामने आया है और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

auth-image
Edited By: Vaishnavi Dwivedi
आमिर खान की एक्स वाइफ किरण और रीना को साथ देख लोग हुए हैरान, ये है वजह

नई दिल्ली: आमिर खान (Aamir Khan) और उनकी एक्स वाइफ रीना दत्ता (Reena Dutta) और किरण राव (Kiran Rao) बीते दिन मुंबई के एक बुक इवेंट में शामिल हुईं, जहां से वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. कुछ समय पहले इंस्टाग्राम पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों  को कैमरे के लिए पोज देते हुए देखा जा सकता है.

आपको बता दें, वीडियो में रीना और किरण राव को किताबों की दुकान के अंदर एक साथ खड़े होकर हंसते हुए देखा गया. जैसे ही एक पैपराजी ने उससे कुछ पूछा, किरण हंस पड़ी और रीना भी हंस पड़ी.

जब एक पैपराजी ने उन्हें एक साथ पोज देने के लिए कहा, तो किरण ने कहा, 'बहुत दूर उनका भाषण चल रहा है. अच्छा नहीं लगता है ना? उनका हो जाने दीजिए.' जैसे ही किरण बोली, रीना मुस्कुराई और उनकी ओर देखने लगी. 

इवेंट के लिए किरण ने ब्लू शर्ट के साथ ग्रीन ड्रेस पहनी. वहीं आमिर ने ब्लैक टी-शर्ट ब्लू डेनिम और ब्राउन जूते चुने, जबकि रीना स्ट्राइप्ड लॉन्ग ड्रेस और जूतों में नजर आईं. स्टार परिवार का लुक सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. हर कोई उन्हें साथ देखकर खुश है. 

यह भी पढ़ें :  Sunny Deol: 'लोग गलत मतलब निकालेंगे..' बंगले की नीलामी पर सनी देओल ने तोड़ी चुप्पी