menu-icon
India Daily

KRK का प्रमोशन करने लगे अमिताभ बच्चन? लोग बोले, 'ये कैसे दिन आ गए आपके?'

केआरके का एक नया गाना रिलीज हुआ है. अमिताभ बच्चन द्वारा केआरके के गाने का प्रमोशन करना लोगों को रास नहीं आ रहा है और इसको लेकर वे अमिताभ बच्चन की जमकर आलोचना कर रहे हैं. टी-सीरीज से लॉन्च हुए इस गाने खुद केआरके ने लिखा है और अंकित तिवारी ने इस गाने को आवाज दी है. इस गाने को डीजे शेजवुड ने कंपोज किया है

auth-image
Edited By: India Daily Live
krk
Courtesy: social media

Bollywood News: हिंदी और भोजपुरी सिनेमा के एक्टर, प्रोड्यूसर और राइटर मोहम्मद राशिद मोहम्मद इकबाल कमाल उर्फ केआरके (KRK) का एक गाना रिलीज हुआ है. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन खुद अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से केआरके के इस गाने का प्रमोशन कर रहे हैं. केआरके के गाने का प्रमोशन करने को लेकर अमिताभ बच्चन की खूब आलोचना हो रही है.

KRK के प्रमोशन पर क्यों नाराज हुए लोग

आप सोच रहे होंगे कि केआरके के गाने का प्रमोशन करने को लेकर लोग अमिताभ बच्चन की आलोचना क्यों कर रहे हैं? तो जनाब दरअसल बात ये है कि केआरके उन लोगों में शामिल हैं जो अक्सर बेवजह बॉलीवुड के स्टार्स जैसे सलमान खान और शाहरुख खान की आलोचना करते रहते हैं.

बी ग्रेड के एक्टर माने जाते हैं केआरके

अपने विवादित ट्वीट के माध्यम से वे अक्सर बॉलीवुड फिल्मों को निशाना बनाते रहते हैं. कुछ महीनों पहले उन्होंने सलमान खान को सल्लू मीठा को कहते हुए कहा था कि सलमान खान को शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार जैसे एक्टर्स से आलोचनाओं को शालीनता से संभालना सीखना चाहिए. इसके अलावा केआरके को एक बी ग्रेड एक्टर समझा जाता है.

लोगों ने लगा दी अमिताभ बच्चन की क्लास

अमिताभ बच्चन द्वारा बॉलीवुड स्टार्स की आलोचना करने वाले केआरके के गाने का प्रमोशन करना उनके फैंस को पसंद नहीं आ रहा है. इसलिए उन्होंने अमिताभ बच्चन की क्लास लगा दी.

यूजर्स अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- क्या KRK के हाथ पनामा पेपर्स घोटाले  के दस्तावेज लग गए हैं? एक अन्य यूजर ने लिखा- अब ऐसे दिन आ गए हैं अमिताभ बच्चन के.

एक तीसरे यूजर ने लिखा- केआरके को प्रमोट करना पड़ रहा है, वो दिन दूर नहीं जब ढिंचैक पूजा को प्रमोट करना पड़ेगा.

 @imTrueIndia1 नाम के यूजर ने लिखा- ये साहब कमाल खान से क्यों डर रहे हैं. कुछ गरिमा रखिए अमिताभ सर.

राजेंद्र पोसवाल नाम के यूजर ने लिखा- बकवास गाना है. ऐसे जोकरों को प्रमोट करने आ जाते हो सर आप.

बता दें कि टी-सीरीज से लॉन्च कमाल खान के 'मेरे साथिया'  गाने को खुद केआरके ने लिखा है  और अंकित तिवार ने गाया है. इस गाने को डीजे शेजवुड ने कंपोज किया है.