Bigg Boss OTT 3: यूट्यूबर अरमान मलिक बिग बॉस ओटीटी 3 में अपनी दो-दो पत्नियों के साथ मजे कर रहे थे लेकिन अब उनकी एक पत्नी पायल मलिक का सफर खत्म हो गया है. पहले ही हफ्ते में वह शो से बाहर हो चुकी हैं. पायल बिग बॉस ओटीटी 3 से बाहर होने वाली पहली कंटेस्टेंट हैं. पायल मलिक ने शो से बाहर होने के बाद एक वीडियो जारी कर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है.
मुझे घरवालों ने ही किया बाहर
उन्होंने कहा कि वह ऑडियंस के कम वोट करने के कारण बाहर नहीं हुई हैं बल्कि अपने घरवालों की वजह से बाहर आई हूं. मुझे घरवालों ने नॉमिनेट किया जिसकी वजह से मैं बाहर आई हूं, वरना मैं और अच्छा खेल सकती थी. पायल ने यह भी कहा कि उनके साथ अन्याय हुआ है. उन्हें पहले हफ्ते में बाहर नहीं आना था. किसी और को बाहर जाना चाहिए था.
पायल ने कहा कि उनका सबसे साथ अच्छा रिश्ता था, जिन्होंने उन्हें नॉमिनेट किया उनके साथ भी. पायल ने कहा कि फिलहाल मेरे घर के दो सदस्य शो में हैं. मैं उन्हें देखकर काफी खुश हूं. उन्होंने कहा, 'मैं चाहती हूं कि दोनों टॉप तक पहुंचें और ट्रॉफी हमारे घर आए.'
वाइल्ड कार्ड एंट्री की मांग कर रहे पायल के फैंस
वहीं दूसरी तरफ पायल को शो से निकाला जाना उनके चाहने वालों को बिल्कुल भी रास नहीं आ रहा है और उन्होंने पायल की शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री की मांग की है.
पति अरमान को झेलनी पड़ी आलोचना
वहीं पायल को शो से निकाले जाने पर उनके पति अरमान मलिक ने जो प्रतिक्रिया दी उसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रह है. दरअसल, पायल को शो से निकालने जाने को अरमान ने सही ठहराते हुए कहा था कि पायल अब घर जाकर उनके 4 बच्चों को संभालेंगीं.