IPL 2025

एक नहीं इन शादीशुदा मर्दों के प्यार में थीं परवीन बॉबी! मौत से पहले बदल लिया था धर्म, जानें एक्ट्रेस की लाइफ के किस्से

बॉलीवुड की दिग्गज और बोल्ड एक्ट्रेस रहीं परवीन बॉबी का जन्म आज ही के दिन साल 1954 में हुआ था. आज परवीन बॉबी की पुण्यतिथि है. एक्ट्रेस अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रही थीं. 70 के दशक में परवीन बॉबी की गिनती सबसे ग्लैमरस चेहरों में होती थी. आज परवीन बॉबी की पुण्यतिथि पर जानते हैं कुछ अनसुने किस्से...

Imran Khan claims
social media

Parveen Babi Birth Anniversary: बॉलीवुड की दिग्गज और बोल्ड एक्ट्रेस रहीं परवीन बॉबी का जन्म आज ही के दिन साल 1954 में हुआ था. आज परवीन बॉबी की पुण्यतिथि है. एक्ट्रेस अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रही थीं. 70 के दशक में परवीन बॉबी की गिनती सबसे ग्लैमरस चेहरों में होती थी. आज परवीन बॉबी की पुण्यतिथि पर जानते हैं कुछ अनसुने किस्से...

एक नहीं इन शादीशुदा मर्दों के प्यार में थीं परवीन बॉबी!

 

परवीन बॉबी को  70 और 80 के दशक की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक माना जाता था. उनके लंबे बाल, बड़ी आंखें, बेहतरीन चेहरे की खासियत ही उन्हें सबसे में से अलग दिखाती थी. अफसोस की बात है कि जब भी परवीन बॉबी के बारे में बात होती है तो उन्हें अचानक निधन का जिक्र नहीं होता है बल्कि उनकी विवादों से भरी पर्सनल लाइफ ही याद आती है.

कबीर और महेश से रहा लंबा रिलेशनशिप!

परवीन के सबसे ज्यादा विवादित किस्से कबीर बेदी और महेश भट्ट के साथ मिलेंगे. उस समय कई बयानों में उनके पहले प्रेमी अक्सर परवीन बाबी के बारे में खुलकर बात करते थे और उनके बारे में चौंकाने वाले खुलासे करते थे. कबीर और महेश के अलावा परवीन डैनी डेन्जोंगपा के साथ भी लगातार रिलेशनशिप में थीं. वह भी कई इंटरव्यू में नमक हलाल एक्ट्रेस के बारे में ऐसी बातें कहते थे जिसे सुनकर लोग हैरान रह जाते थे. परवीन डैनी के साथ चार साल तक रिलेशनशिप में थी. इसके बाद परवीन शादीशुदा कबीर बेदी के प्यार में पड़ गई थी. 

मौत से पहले बदल लिया था धर्म

कहा जाता है कि कबीर बेदी के बाद परवीन बॉबी पहले से शादीशुदा महेश भट्ट के प्यार में पड़ गई थी. इसके बाद अमिताभ की जया बच्चन से शादी होने के बावजूद अमिताभ और परवीन के बीच रोमांटिक रिश्ते होने की अफवाहें उड़ी थी. ऐसा भी कहा जाता है कि परवीन ने आखिरी दिनों में क्रिश्चियन धर्म अपना लिया था.

India Daily