menu-icon
India Daily

इस दिन सात फेरे लेंगे परिणीति-राघव, जानें कब और कहां होगी हल्दी-मेहंदी समेत शादी की सारी रस्में

Parineeti Chopra-Raghav Chadha Wedding: बॉलीवुड के गलियारों से जल्द ही शहनाई की आवाज सुनाई देने वाली है. जी हां, परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी के रस्मों की डेट और वेन्यू सामने आ चुकी है.

auth-image
Edited By: Srishti Srivastava
इस दिन सात फेरे लेंगे परिणीति-राघव, जानें कब और कहां होगी हल्दी-मेहंदी समेत शादी की सारी रस्में

नई दिल्ली: बॉलीवुड के गलियारों में एक बार फिर जश्न मनने वाला है. शहनाई की आवाज से पूरी इंडस्ट्री झूमने वाली है. मजे की बात ये है कि शोबिज ही नहीं संसद भवन तक इसका आवाज जाने वाली है. दरअसल, जल्द ही परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी होने वाली है. इसी महीने ये दोनों एक-दूसरे का हाथ थामने वाले हैं. बता दें कि बॉलीवुड और राजनीति के इस मिलन को तकरीबन एक हफ्ते कर सेलिब्रेट किया जाएगा. एक तरफ जहां परिणीति की तरफ से फिल्मी दुनिया के लोग वेडिंग सेरेमनी में नजर आएंगे तो वहीं दूसरी तरफ 'आम आदमी पार्टी' के नेता राघव चड्ढा के कई राजनेता दोस्त भी शादी के फंक्शन में शरीक होंगे.

यह भी पढ़ें- Ghaziabad: कुत्ते के काटने से 14 साल के बच्चे की मौत, पिता की गोद में तड़प-तड़प कर तोड़ा दम

कहां होगी शादी?
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी इसी महीने यानि सितंबर में होने वाली है. इन दोनों की शादी का वेन्यू भी तय कर दिया गया है. शादी के सारे फंक्शन लीला पैलेस और द ओबेरॉय उदयविलास, उदयपुर में होंगे. शादी का सेलिब्रेशन 17 सितंबर से शुरू होने वाला है, जो 24 सितंबर तक चल सकता है. बता दें कि ये एक बड़ी शादी होने वाली है, जिसमें सिर्फ क्लोज फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स ही शामिल होंगे. 

 

यह भी पढ़ें- 800 The Movie Trailer: मुथैया मुरलीधरन की बायोपिक '800 द मूवी' का ट्रेलर रिलीज, क्रिकेटर के संघर्ष की कहानी देख नम हो जाएंगी आंखे

शादी में कुछ गेस्ट और खास मेहमान होंगे शामिल
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, परिणीति चोपड़ा बिजी होने के बावजूद शादी की हर डिटेल पर खुद ध्यान दे रही हैं. बता दें कि इस शादी में  200 से ज्यादा मेहमान और 50 वीवीआईपी गेस्ट नजर आने वाले हैं. राघव और परिणीति ने अपने मेहमानों के लिए कड़ी सुरक्षा में कुछ टूरिस्ट एक्टिविटीज भी प्लान किया है. 

यह भी पढ़ें- उदयनिधि स्टालिन-प्रियांक खड़गे के खिलाफ यूपी में केस दर्ज, सनातन धर्म पर विवादित बयान देने और समर्थन करने का है आरोप