Parineeti-Raghav Wedding: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी इन दिनों काफी चर्चा में हैं. फाइनली वो समय आ गया है जब यह दोनों हमेशा के लिए एक-दूजे के हो जाएंगे. बता दें कि रविवार, 24 सितंबर को राजस्थान के उदयपुर का लीला पैलेस इनके खास दिन का साक्षी बनेगा. इतना ही नहीं, शादी की रश्मों की शुरुआत भी हो चुकी है. 24 सितंबर को 2 बजे बाराज निकलने का शुभ मुहूर्त है, जिसके बाद 3 बजकर 30 मिनट पर फेरे होने वाले हैं. वहीं, 6 बजकर 30 मिनट पर परिणीति की विदाई होनी है. इसी बीच सोशल मीडिया पर इनके संगीत सेरेमनी का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान डांस करते नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें- इस खास शख्स के कहने पर उदयपुर में शादी कर रहे हैं परिणीति-राघव
एक तरफ जहां भगवंत मान के डांस से लोगों की नजरें नहीं हट रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री के घूमर ने भी लोगों को खूब अट्रैक्ट किया है. एक्ट्रेस ने ही में अपने सोशल मीडिया पर उदयपुर का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक्ट्रेस राजस्थान का फेमस पारम्परिक डांस घूमर करती नजर आ रही हैं. 54 साल की इस एक्ट्रेस को टी-शर्ट और शॉर्ट्स में एंजॉय करता देख फैंस भी काफी खुश हैं.
यह भी पढ़ें- अनुष्का शर्मा की PR थीं परिणीति चोपड़ा
यह भी पढ़ें- KCC Scheme: अब झट से खुलेगा किसान क्रेडिट कार्ड का खाता और फट से मिलेगा 3 लाख तक का लोन, जानें क्या है तरीका
इन वीडियोज के अलावा परि-राघव के संगीत सेरेमनी की कुछ तस्वीरें भा सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में दूल्हा-दुल्हन की जोड़ी बेहद खूबसूरत नजर आ रही है. बता दें कि सिंगर नवराज हंस ने अपनी आवाज से परिणीति और राघव की शादी में चार चांद लगाया है.