menu-icon
India Daily

Parineeti Raghav Wedding Inside Photos: 'राघव की हुईं परिणीति..' शादी की रस्मों में बज रहा ये गाना, देखें इनसाइड फोटोज

Parineeti Raghav Wedding Inside Photos: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी इन दिनों काफी चर्चा में है. इनकी शादी राजस्थान के उदयपुर के लीला पैलेस में हो रही है. शादी से जुड़ी हर अपडेट (फोटोज और वीडियोज) आप यहां देख सकते हैं.

auth-image
Edited By: Srishti Srivastava
Parineeti Raghav Wedding Inside Photos: 'राघव की हुईं परिणीति..' शादी की रस्मों में बज रहा ये गाना, देखें इनसाइड फोटोज

Parineeti Raghav Wedding Inside Photos-Videos: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी 24 सितंबर को राजस्थान के उदयपुर के लीला पैलेस में हो रही है. इनकी शादी से जुड़ी हर अपडेट पाने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं. पिछले कई महीनों से फैंस को इनके वेडिंग फंक्शन का इंतजार था. हम आपके लिए लेकर आए हैं, परिणीति और राघव की शादी से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट और तस्वीरें.

संगीत का नया अनेदखा वीडियो आया सामने

 

शुरू हुआ रिसेप्शन

परिणीति और राघव चड्ढा का वेडिंग रिस्पेशन शुरू हो चुका है. करीब 8.30 बजे यह शुरू होना था, जिसमें कई नेताओं के अलावा बॉलीवुड सेलेब्स भी शामिल होंगे.  इसमें कपल धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस भी देने वाले हैं.

Untitled design (71)-5

दूल्हा-दुल्हन को लेने सज-धजकर लीला पैलेस पहुंची कार

Untitled design (59)-9
 

फोटो-सेशन हुआ शुरू

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के सात फेरे पूरे हो चुके हैं. वहीं अब फोटो सेशन की शुरुआत भी हो चुकी है. दूल्हा और दुल्हन के परिवार वाले भी फोटोज खींचवा रहे हैं. इसी के साथ बैकग्राउंड में धड़कन फिल्म का गाना 'दूल्हे का सेहरा' बजता हुआ सुनाई दे रहा है. 

राघव चड्ढा की हुईं परिणीति चोपड़ा
'राघव चड्ढा की हुईं परिणीति चोपड़ा..' उदयपुर के लीला पैलेस में इस संगीत की आवाज गूंज रही है. जयमाला सेरेमनी के दौरान इस खास संगीत को बजाया जा रहा है. शादी की रश्में अभी जारी हैं.

बाराती बने भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल

सामने आई तस्वीरों में पंजाब के सीएम भगवंत मान और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल बाराती बने नजर आ रहे हैं. 

 

दूल्हे राजा ने छिपाया चेहरा
परिणीति के द्वार पर बाराज ले जाने के लिए राघव चड्ढा अपने पैलेस से बाहर निकल चुके हैं. वहीं इसका इस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें राघव मीडिया के कैमरे से बचने के लिए एक अनोखे अंदाज में छतरी से मुंह छिपाते नजर आ रहे हैं. 

 

यह भी पढ़ें- Parineeti-Raghav Wedding: परिणीति-राघव के संगीत में पंजाब के CM भगवंत मान ने किया भांगड़ा तो घूमर करती दिखीं भाग्यश्री, देखें वीडियो


शादी में शामिल होने पहुंचे हरभजन सिंह- गीता बसरा
परिणीति और राघव चड्ढा की शादी में शामिल होने के लिए क्रिकेटर हरभजन सिंह भी अपने परिवार के साथ उदयपुर पहुंच चुके हैं. 

 

शाही बोट में निकली बारात
एक फैन पेज ने वीडियो शेयर कर राघव चड्ढा के शाही बारात की एक झलक दिखाई है. इस वीडियो में पूरे बोट को पर्दे से ढक दिया गया है और बोट के अंदर बैंड-बाजे वाले नजर आ रहे हैं. 


यह खबर अपडेट की जा रही है…